scorecardresearch
 

लखनऊ: चुनावी ड्यूटी की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 93 सरकारी कर्मचारी, होगी एफआईआर

लखनऊ में आयोजित चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर होगी. जयनारायण पीजी कालेज (केकेसी) में शनिवार को लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाले मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. यहां डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

लखनऊ में चुनावी ड्यूटी की ट्रेनिंग के दौरान शनिवार को जो सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके निर्देश दिए हैं. राजधानी में शनिवार को आयोजित ट्रेनिंग में हिस्सा न लेने के लिए 93 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.  

93 कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

लखनऊ में आयोजित चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर होगी. जयनारायण पीजी कालेज (केकेसी) में शनिवार को लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाले मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था.

यहां डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ट्रेनिंग लेना सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य है. द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 93 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.

यूपी की सबसे हॉट सीटों में है लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसका नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी हुआ था. इस सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई थी.

Advertisement

लखनऊ सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में हैं क्योंकि यहां से देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने सपा के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ताल ठोक रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement