scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: MP में शाम 5 बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग, छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2024, 6:18 PM IST

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी शामिल हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो गई. हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडल पर हर किसी की नजरें हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया

लोकसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है. कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब एक करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस से उम्मीदवार है. उनके सामने बीजेपी के विवेक बंटी साहू हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद चुने गए हैं. 2019 के चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. वहीं, मंडला में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम उम्मीदवार हैं. मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान छह बजे तक हुआ. जानिए वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट...

6:15 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25% वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25% वोटिंग

बालाघाट: 71.08%
छिंदवाड़ा: 73.85%
शहडोल: 59.91%
मंडला: 68.31%
जबलपुर: 56.74%
सीधी: 51.24%

4:18 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

बालाघाट: 63.69%
छिंदवाड़ा: 62.57%
शहडोल: 48.64%
मंडला: 58.28%
जबलपुर: 48.05%
सीधी: 40.60%

3:49 PM (एक वर्ष पहले)

शिवराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. बचपन से ही मैंने जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया और सांसद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. मैं जनता की सेवा करने, विकास करने का पूरा प्रयास करूंगा क्षेत्र और अपने देश के लिए काम करें.

 


 

2:30 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में एक बजे तक 44 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश में समय के साथ-साथ वोटिंग भी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश कि 6 सीटों पर 44.18 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
11:46 AM (एक वर्ष पहले)

MP में 11बजे तक 30% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सभी छह सीटों पर सुबह 9 बजे तक दो घंटे के अंदर 14.12 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक अब एमपी की सभी सीटों पर 4 घंटे के अंदर 30.46% वोटिंग हो चुकी है.

10:28 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 2 घंटे के अंदर 14.12 फीसदी मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच दो घंटे यानी की 7 बजे लेकर 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है. इन दो घंटों के अंदर मध्य प्रदेश में 14.12 फीसदी मतदान हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी वोट डाल चुके हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी ने नकुलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है.

9:07 AM (एक वर्ष पहले)

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. वोटिंग करने के बाद उन्होंने अपनी उंगली में लगी स्याही दिखाई. बता दें कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

अमेरिका

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचीं 79 साल की महिला

Posted by :- akshay shrivastava

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शारीरिक बाधाओं को दरकिनार कर जबलपुर की एक महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचीं. 79 साल की भाग्यमनी मिश्रा ने कहा कि उन्हें मतदान केंद्र में आकर ही वोट डालना था और वो संदेश देना चाहती थीं कि हर शख्स वोट जरूर डाले. इसलिए व्हीलचेयर पर आकर वोट डाला, जबकि इन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई थी.

अमेरिका

8:05 AM (एक वर्ष पहले)

44 साल छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया: नकुलनाथ

Posted by :- akshay shrivastava

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा,'मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.'

Advertisement
7:51 AM (एक वर्ष पहले)

'सच्चाई के साथ खड़ा रहेगा छिंदवाड़ा'

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

7:29 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर उत्साह

Posted by :- Udit Narayan

मध्य प्रदेश की सभी 6 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई बूथों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथ पर लंबी लाइनें लग गई थीं. लोगों में सुबह-सुबह वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सीधी में बीजेपी उम्मीदवार राजेश मिश्रा ने भी मतदान किया है. उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खन्नौधा में अपना वोट डाला.

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने भी वोटर्स से अपील की

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.

Advertisement
Advertisement