शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया लोकसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है. कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब एक करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस से उम्मीदवार है. उनके सामने बीजेपी के विवेक बंटी साहू हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद चुने गए हैं. 2019 के चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. वहीं, मंडला में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम उम्मीदवार हैं. मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान छह बजे तक हुआ. जानिए वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट...
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25% वोटिंग
बालाघाट: 71.08%
छिंदवाड़ा: 73.85%
शहडोल: 59.91%
मंडला: 68.31%
जबलपुर: 56.74%
सीधी: 51.24%
बालाघाट: 63.69%
छिंदवाड़ा: 62.57%
शहडोल: 48.64%
मंडला: 58.28%
जबलपुर: 48.05%
सीधी: 40.60%
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. बचपन से ही मैंने जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया और सांसद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. मैं जनता की सेवा करने, विकास करने का पूरा प्रयास करूंगा क्षेत्र और अपने देश के लिए काम करें.
मध्य प्रदेश में समय के साथ-साथ वोटिंग भी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश कि 6 सीटों पर 44.18 फीसदी मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सभी छह सीटों पर सुबह 9 बजे तक दो घंटे के अंदर 14.12 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक अब एमपी की सभी सीटों पर 4 घंटे के अंदर 30.46% वोटिंग हो चुकी है.
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच दो घंटे यानी की 7 बजे लेकर 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है. इन दो घंटों के अंदर मध्य प्रदेश में 14.12 फीसदी मतदान हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी वोट डाल चुके हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी ने नकुलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. वोटिंग करने के बाद उन्होंने अपनी उंगली में लगी स्याही दिखाई. बता दें कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शारीरिक बाधाओं को दरकिनार कर जबलपुर की एक महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचीं. 79 साल की भाग्यमनी मिश्रा ने कहा कि उन्हें मतदान केंद्र में आकर ही वोट डालना था और वो संदेश देना चाहती थीं कि हर शख्स वोट जरूर डाले. इसलिए व्हीलचेयर पर आकर वोट डाला, जबकि इन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई थी.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा,'मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.'
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मध्य प्रदेश की सभी 6 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई बूथों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथ पर लंबी लाइनें लग गई थीं. लोगों में सुबह-सुबह वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सीधी में बीजेपी उम्मीदवार राजेश मिश्रा ने भी मतदान किया है. उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खन्नौधा में अपना वोट डाला.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.