pm modi देशभर में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण के मतदान पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.
चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग
1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा, 'आप सब जानते हैं कि मैं 41 साल से आप सभी के बीच काम कर रहा हूं. मैं गांधी परिवार का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ता को चुना. उन्होंने मुझे एक बड़ी धरोहर दी है. इसकी रक्षा भी करनी है और उस धरोहर (अमेठी) को, जब आदेश होगा आप लोगों का वो धरोहर (अमेठी) गांधी परिवार का जब आदेश होगा वो इनके लिए सौंप दूंगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी में क्लीन स्वीप का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का इशारा मिलते ही एमपी में CAA लागू करेंगे. दिल्ली सीएम की रिहाई पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल जमानत को उपलब्धि मान रहे लेकिन जनता जानती है कि केजरीवाल ने शराब घोटाला किया है. मोहन यादव ने मणिशंकर अय्यर पर कहा, 'कांग्रेस को भारत की ताकत से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा है'.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा, 'गठबंधन में सभी भ्रष्टाचारी, हर जगह इन्होंने स्कैम किया, न धरती छोड़ी, न पाताल, न आकाश, न ही अंतरिक्ष. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, कार्तिक चिदंबरम और संजय सिंह बेल पर है. अरविंद केजरीवाल आज ही बाहर आए हैं. गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर.'
अमेठी में प्रियंका गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री सिर्फ ध्यान भटकाते हैं. आज देश में जिस तरह की राजनीति चल रही है, उससे सिर्फ आपका नुकसान हो रहा है. एक तरफ टीवी पर आप देखते हैं कि देश बहुत आगे बढ़ रहा है. लेकिन दूसरी तरफ आपका संघर्ष बढ़ रहा है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. प्रधानमंत्री ने देश के सारे संसाधन अपने खरबपति मित्रों को दे दिया. दस साल में क्या काम किया, ये नहीं बताते. आपके सामने आकर सिर्फ आपका ध्यान भटकाने का काम करते हैं.'
हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस के नेता भारत में रहते हैं लेकिन वे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान कांग्रेस के साथ मिली हुई है. कांग्रेस और उसके सहयोगी बार-बार ऐसी बातें करते हैं.'
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तरफ से खडूर साहिब लोकसभा सीट के लिए जिला रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में नामांकन दाखिल करवाया गया. अमृतपाल सिंह की तरफ से उनके रिश्तेदार सुखचैन सिंह ने नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया. अमृतपाल सिंह की तरफ से वकील हरजोत सिंह, उनके रिश्तेदार सुखचैन सिंह सहित पांच सदस्य जिला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने कहा,' कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती. इसलिए, वो चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ. कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, हमने इसकी भी चिंता की. आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है. कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की. आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया.'
पीएम मोदी ने कहा,'आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब और संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना कांग्रेस का एजेंडा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में रैली को संबोधित करते हुए कहा,'मोदी जब तक जिंदा है SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने दूंगा.' उन्होंने कहा,'मैं दायित्व के साथ कहना चाहता हूं. वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है.'
गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला नामांकन करने पहुंचे. रवि किशन नामांकन दाखिल करने के लिए सदर स्थित जिला कलेक्टोरेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से घिरे रहे. उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए परिसर के अंदर प्रवेश किया.

मध्य प्रदेश के बैतूल में आज 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है. ये वोटिंग बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर हो रही है. जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें 275-राजापुर, 276 डूडर रैयत, 279-कुंदा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल है. बता दें कि पिछली बार वोटिंग के बाद बस में आग लगने के कारण इन मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जल गई थी.

1. अखिलेश और राहुल पहली रैली कन्नौज में करेंगे. सुबह 11:45 बजे इंटर कॉलेज बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा होगी.
2. दोनों नेता दूसरी रैली कानपुर में करेंगे. दोपहर 2 बजे कानपुर के चुन्नीगंज में जीआईसी ग्राउंड में दोनों की रैली होगी.
1. सुबह 11:30 बजे महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा.
2. दोपहर 3:15 बजे तेलंगाना के महबूबनगर में रैली.
3. शाम 5:30 बजे तेलंगाना के हैदराबाद में जनसभा.
4. रात 8:30 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो.