scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha poll 2024: 'मोदी जब तक जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने देगा', महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मई 2024, 10:30 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है.

pm modi pm modi

देशभर में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण के मतदान पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.

चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग

1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल

10:30 PM (एक वर्ष पहले)

मैं गांधी परिवार का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे चुना: अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा

Posted by :- Yogesh

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा, 'आप सब जानते हैं कि मैं 41 साल से आप सभी के बीच काम कर रहा हूं. मैं गांधी परिवार का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ता को चुना. उन्होंने मुझे एक बड़ी धरोहर दी है. इसकी रक्षा भी करनी है और उस धरोहर (अमेठी) को, जब आदेश होगा आप लोगों का वो धरोहर (अमेठी) गांधी परिवार का जब आदेश होगा वो इनके लिए सौंप दूंगा.

8:32 PM (एक वर्ष पहले)

CM मोहन यादव ने किया मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप का दावा, CAA पर कही ये बात

Posted by :- Yogesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी में क्लीन स्वीप का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का इशारा मिलते ही एमपी में CAA लागू करेंगे. दिल्ली सीएम की रिहाई पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल जमानत को उपलब्धि मान रहे लेकिन जनता जानती है कि केजरीवाल ने शराब घोटाला किया है. मोहन यादव ने मणिशंकर अय्यर पर कहा, 'कांग्रेस को भारत की ताकत से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा है'.

6:54 PM (एक वर्ष पहले)

गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Posted by :- Yogesh

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा, 'गठबंधन में सभी भ्रष्टाचारी, हर जगह इन्होंने स्कैम किया, न धरती छोड़ी, न पाताल, न आकाश, न ही अंतरिक्ष. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, कार्तिक चिदंबरम और संजय सिंह बेल पर है. अरविंद केजरीवाल आज ही बाहर आए हैं. गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर.'

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

10 साल में क्या काम किया, ये नहीं बताते प्रधानमंत्री: पीएम मोदी पर प्रिंयका गांधी का निशाना

Posted by :- Yogesh

अमेठी में प्रियंका गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री सिर्फ ध्यान भटकाते हैं. आज देश में जिस तरह की राजनीति चल रही है, उससे सिर्फ आपका नुकसान हो रहा है. एक तरफ टीवी पर आप देखते हैं कि देश बहुत आगे बढ़ रहा है. लेकिन दूसरी तरफ आपका संघर्ष बढ़ रहा है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. प्रधानमंत्री ने देश के सारे संसाधन अपने खरबपति मित्रों को दे दिया. दस साल में क्या काम किया, ये नहीं बताते. आपके सामने आकर सिर्फ आपका ध्यान भटकाने का काम करते हैं.'

Advertisement
4:47 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के नेता भारत में रहते हैं लेकिन पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं: अनुराग ठाकुर

Posted by :- Yogesh

हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस के नेता भारत में रहते हैं लेकिन वे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान कांग्रेस के साथ मिली हुई है. कांग्रेस और उसके सहयोगी बार-बार ऐसी बातें करते हैं.'

3:30 PM (एक वर्ष पहले)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन, खडूर साहिब से लड़ेगा चुनाव

Posted by :- Yogesh

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तरफ से खडूर साहिब लोकसभा सीट के लिए जिला रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में नामांकन दाखिल करवाया गया. अमृतपाल सिंह की तरफ से उनके रिश्तेदार सुखचैन सिंह ने नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया. अमृतपाल सिंह की तरफ से वकील हरजोत सिंह, उनके रिश्तेदार सुखचैन सिंह सहित पांच सदस्य जिला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे.

12:25 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Poll News: विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती कांग्रेस

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,' कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती. इसलिए, वो चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ. कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, हमने इसकी भी चिंता की. आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है. कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की. आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया.'

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election News: धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब और संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना कांग्रेस का एजेंडा है.'

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Poll: वंचित का जो अधिकार, मोदी उसका चौकीदार

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में रैली को संबोधित करते हुए कहा,'मोदी जब तक जिंदा है SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने दूंगा.' उन्होंने कहा,'मैं दायित्व के साथ कहना चाहता हूं. वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है.'

Advertisement
11:31 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: नामांकन दाखिल करने पहुंचे रवि किशन

Posted by :- akshay shrivastava

गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला नामांकन करने पहुंचे. रवि किशन नामांकन दाखिल करने के लिए सदर स्थित जिला कलेक्टोरेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से घिरे रहे. उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए परिसर के अंदर प्रवेश किया.

अमेरिका

8:19 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Chunav: एमपी के बैतूल में आज दोबाार मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के बैतूल में आज 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है. ये वोटिंग बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर हो रही है. जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें 275-राजापुर, 276 डूडर रैयत, 279-कुंदा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल है. बता दें कि पिछली बार वोटिंग के बाद बस में आग लगने के कारण इन मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जल गई थी.

अमेरिका

7:15 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Poll: राहुल गांधी और अखिलेश करेंगे साझा रैली

Posted by :- akshay shrivastava

1. अखिलेश और राहुल पहली रैली कन्नौज में करेंगे. सुबह 11:45 बजे इंटर कॉलेज बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा होगी.

2. दोनों नेता दूसरी रैली कानपुर में करेंगे. दोपहर 2 बजे कानपुर के चुन्नीगंज में जीआईसी ग्राउंड में दोनों की रैली होगी.

7:15 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी का चुनाव शेड्यूल

Posted by :- akshay shrivastava

1. सुबह 11:30 बजे महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा.

2. दोपहर 3:15 बजे तेलंगाना के महबूबनगर में रैली.

3. शाम 5:30 बजे तेलंगाना के हैदराबाद में जनसभा.

4. रात 8:30 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो.
 

Advertisement
Advertisement