manipur repolling lok sabha elections 2024 live updates pm modi rallies congress bjp india bloc amit shah देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इसके बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. आज से ठीक चार दिन बाद (26 अप्रैल) दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के शेष हिस्से में मतदान होगा.
शुक्रवार (26 अप्रैल) को केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 7, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए देश भर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल द्वारा गठित किए PDM न्याय मोर्चा की महारैली होने जा रही है. PDM न्याय मोर्चा 25 अप्रैल को बनारस में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगा. रैली की अध्यक्षता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल करेंगी.

केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक एपी अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का मंगलवार को होने वाला दौरा रद्द कर दिया गया है. पिछले दिनों अपने प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी, जिसके बाद वह 21 तारीख को रांची में आयोजित इंडिया फ्रंट की रैली में शामिल नहीं हुए थे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया है. बहरामपुर के टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान और बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार निर्मल साहा ने सोमवार को जिला आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान में अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई टिप्पणियों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बांसवाड़ा में रविवार को प्रधानमंत्री के भाषण से संबंधित सवालों पर चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम टिप्पणी करने से इनकार करते हैं.' पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के एक बयान का जिक्र किया था. पीएम मोदी का दावा है कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.
तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की जनसभा में अजीबोगरीब बयान दिया है. वह वोटरों से कह रहे हैं कि पूर्णिया में या तो राजद उम्मीदवार बीमा भारती को जिता दीजिए या फिर एनडीए के उम्मीदवार को जिता दें, बात बस इतनी सी है. पप्पू यादव के चुनाव में उतरने के बाद साफ है कि तेजस्वी यादव बीमा भारती के जीत या हार से ज्यादा दिलचस्पी अब पप्पू यादव की हार में देख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. हम कहते हैं कि पहला हक गरीब, आदिवासी, दलित का है. कांग्रेस की मठ-मंदिर और सबकी संपत्ति पर नजर है. उन्होंने घोषणापत्र में भी कहा है कि सभी की संपत्ति का सर्वे करवाएंगे.'
शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदावरों की घोषणा की. जालंधर से महिंदर सिंह के.पी, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबी मान, भटिंडा से हरसिमरत कौर बादल और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह बुटेरला को उम्मीदवार बनाया गया है.
रांची के प्रभात तारा मैदान में बीजेपी के खिलाफ 'इंडिया' ब्लॉक की उलगुलान रैली के दौरान चतरा में टिकट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और हंगामा हुआ था. 'इंडिया' ब्लॉक के कार्यकर्ताओं में एकजुटता की कमी और टिकट बंटवारे पर उनके आक्रोश को लेकर सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न तो इससे कोई चुनावी संभावना पर असर पड़ेगा और न ही गोड्डा में उम्मीदवार दीपिका पांडेय को बदलकर प्रदीप यादव को बनाए जाने पर फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान पार्टी हित में फैसला लेता है और कई मुद्दों को ध्यान में रखकर किसी नतीजे पर पहुंचता है. 102 सीटों पर जो पहले चरण में चुनाव हुआ और उलगुलान रैली में जनता के उमड़ने से देश का मूड पता चल गया है.
संत डिंगलेश्वर ने हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया है. वह कल अपनी राजनीतिक संबद्धता और उस उम्मीदवार की घोषणा करेंगे जिसका वह समर्थन करेंगे.
पटना में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव ने 'आरोप पत्र' जारी किया है. इस आरोप पत्र में बीजेपी ने बिहार के महागठबंधन को 'महाठगबंधन' बताया है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी के शासनकाल में क्या हुआ, ये सभी जानते हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट थी, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल था, इंफ्रास्ट्रक्चर का बंटाधार हो गया था. बीजेपी ने कहा कि पहले चरण की सभी चार सीटों पर एनडीए की जीत होगी. बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे.
अलीगढ़ में रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,'कल मैंने आप सभी को अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तु्ष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही. आज मैं अलीगढ़ की जनता को हाथरस के मेरे भाई बहनों को फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं. अच्छे भविष्य की विकसित भारत की चाभी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. भ्रष्टाचार को पूरी तरह से मुक्त कराने का समय आ गया है. इस बार अलीगढ़ में 26 अप्रैल को और हाथरस में 7 मई को मतदान है. पहले बॉर्डर पर आए दिन गोलियां चलती थीं और हमारे वीर सपूत शहीद होते थे. आज यह सब बंद हो गया. सबकी बोलती बंद हो गई. उनकी तोप और बारूद सब बिक गए. पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे. सीरियल ब्लास्ट होते थे. अयोध्या और काशी को भी नहीं छोड़ा.'
यूपी के फतेहपुर सीकरी में सीएम योगी ने कहा,'इस ब्रज भूमि पर पैदा होने का आपको सौभाग्य मिला है. अब आपके बृज की ही बारी है. अयोध्या, काशी ने अपना स्वरूप प्राप्त कर लिया, अब बारी ब्रज क्षेत्र की है. आज कांग्रेस सपा बसपा के लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे है. इनको बोलो कि जाकर और 5 साल पढ़ो कब्र पर फातिहा. वोट तो मिलने से रहा अब!!!
सीएम योगी ने कहा,'एक तरफ कांग्रेस-सपा-बसपा थी. रामजन्मभूमि के लिए हमसे प्रमाण पूछते थे. राम-कृष्ण हुए ही नहीं ये भी कहते थे, जैसे इस सृष्टि के पहले कांग्रेस-सपा-बसपा ही हुए थे. ये मोदी जी का प्रताप है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो गयी. 500 सालों के बाद रामलला को अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.' उन्होंने आगे कहा,'विरासत का ही सम्मान है जब काशी में पुनरुद्धार हुआ,अयोध्या में रामलला विराजमान हुए और इसी विरासत का सम्मान का नतीजा है कि चौधरी चरण सिंहजी को भारत रत्न मिला.'
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी सरदार सिंह, अशोक सिंह, पहलवान सिंह, बीएसपी अयोध्या से करुणाकर पांडे, गोंडा से सुशीला देवी, बहराइच से मुन्नी देवी, अरविंद कुमार पांडेय, अखिल विश्व भोजपुरी समाज, बृजेश कुमार यादव, शरद श्रीवास्तव, सरिता सिंह आदि नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली.
मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान होगा. दरअसल, इन जगहों पर शुक्रवार को पहले चरण के मतदान में इन ग्यारह मतदान केंद्रों पर भीड़ के बीच हिंसा, दंगे, ईवीएम और चुनाव मशीनों को नष्ट करना और प्रॉक्सी वोटिंग देखी गई थी. 11 मतदान केंद्रों में से 7 पूर्वी इंफाल और चार पश्चिमी इंफाल के हैं. सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली नुमाइश मैदान में दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे तक होगी. इससे पहले पीएम मोदी 2021 में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे.