अजमेर की रैली में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटे हैं. आज पीएम मोदी ने सहारनपुर और अजमेर में रैली की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया. कांग्रेस की तरफ से भी राजस्थान में आला नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे, यहां पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तरीफ की.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना है, इसलिए ऐसा घोषणापत्र बनाया है जिससे बहुविवाह, ट्रिपल तलाक़ जैसे काले कानूनों को वापस लाया जाए.
PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी और गाजियाबाद के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और वीके सिंह भी रथ में मौजूद रहे. रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर घंटाघर तक हुआ. यह करीब 1.5 किलोमीटर का रोड शो था.
PM मोदी आज गाजियाबाद में रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. पीएम के साथ रैली में योगी आदित्यनाथ भी हैं.
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा, अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसके हर पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी. मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस भारत पर आज थोपना चाहती है.
PM मोदी ने कहा कि नीयत सही रहती है तो नतीजे सही आते हैं. आज गांव की बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं. खेल के मैदान में हमारी बेटियां कमाल कर रही हैं. आज इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं. आज दुनिया में महिला पायलट्स का सबसे ज्यादा प्रतिशत भारत में हैं.
कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला इन सभी का जीना मुश्किल हो गया था. हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं. लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई.
कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना कभी वंचितों शोषितों युवाओं के बारे में सोचा. कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है कि एक तो करेला दूसरे नीम चढ़ा. एक तो परिवारवादी पार्टी है दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी है.
देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक अवसर है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी को ना सिर्फ (लोकसभा की) तमाम 20 सीटों पर हाल मिलेगी, बल्कि वे इस बार किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल करने में भी असफल रहेगी."
सीएम विजयन ने कांग्रेस को लेकर कहा, "यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा और लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस वोट देने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपने पिछले पांच साल के अनुभव से देश में खतरनाक नीतियां लागू करने वाली बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए वामपंथी दल जनता से वोट मांग रहे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे. 11 अप्रैल को पीएम हरिद्वार में रैली कर सकते हैं. यहां भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में हारी आठ सीटों को भी साधने की तैयारी करेगी. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
हमारी जो पांच न्याय गारंटी है, उसके तहत हमने 25 गारंटी दी है. अगर हमारी सरकार आई, तो निश्चित रूप से सभी गारंटी को अमल में लाएंगे. हम कभी झूठ बोलने वालों में नही हैं, जैसा मोदी झूठ बोलते हैं. वो हर जगह जाते हैं, कुछ ना कुछ नया झूठ बोलकर आते हैं. उन्होंने हमसे पहले कई गारंटी दी हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की है.
खड़गे ने आगे कहा कि मोदी ने ये कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग काला धन रखे हैं, उसको लाकर 15-15 लाख दूंगा, लेकिन नहीं दिया. प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलते हैं. वो हमेशा यही कहते हैं कि हरिश्चंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं, तो ये पंद्रह लाख भी आपको नहीं मिले. नरेंद्र मोदी यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, क्या उन्होंने किया? मोदी जी झूठों के सरदार हैं, झूठ बोलते हैं. मुझे नहीं पता वो क्यों इतना झूठ बोलते हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसान परेशान हैं, हजारों लोग आत्महत्या करके मर रहे हैं और राजस्थान में ये कहते हैं कि मैंने 370 हटा दिया है. यहां क्यों बोलते हैं ये बात वो जाकर जम्मू-कश्मीर में जाकर बोलें. क्या डीजल और पेट्रोल के दाम कर दिए गए. उन्होंने चंबल घाटी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसको किसने बनाया. बगैर काम किए क्रेडिट लेना, पीएम मोदी की हमेशा की बात है. खड़गे ने आगे कहा कि AIIMS, IIT, रेलवे सारी चीजें कांग्रेस के जमाने में आईं और मोदी कहते हैं कि देश के विकास में काम कर रहा हूं. इस बार नया ड्रामा लाए हैं, वो पार्टी का नाम भी नहीं बोलते और कहते हैं कि मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है. मोदी की गारंटी नहीं देने की है.

'इंदिरा ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए...'
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि हमने हिमाचल और कर्नाटक में गारंटी दी और हमने लागू किया. तेलंगाना में हमने अपनी गारंटी लागू की. तुम्हारी झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है. मैं ये कहूंगा कि मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया फिर वो बोलते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. हम अपना सारा हिसाब दे रहे हैं, वो हिसाब दें कि उन्होंने क्या काम किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि विदेश नीति ने भी उन्होंने हर बार कहा कि देश मजबूत हुआ. हमारे जमाने में तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश आजाद करवाया.
'सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है...'
बीजेपी पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला और सदन चलाया. अगर ऐसे आप सदन चलाते हो, तो आप कौन सी डेमोक्रेसी में हो. सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है, जब तक संविधान सुरक्षित नहीं होगा, किसी को भी कुछ मिलने वाला नहीं है. मोदी और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि संविधान को निकाल दिया जाए. उनके कई नेता कह चुके हैं कि इस देश का संविधान हम बदल देंगे. इस लड़ाई को कामयाब करिए, हमें आपके ताकत की जरूरत है.
चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में हैं. लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बार किया जा रहा है, यही नहीं हमारे संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे.
आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामना इकट्ठा कर पाना मुश्किल है, रसोई की बढ़ती कीमत हमारी माताओं-बहनों के सामने मुश्किल खड़ी कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की 'न्याय पत्र' महासभा में शामिल होने के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे हैं. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में हम भले ही सरकार नहीं बना पाए, लेकिन 2004 की तरह 2024 में भी बदलाव होगा और INDIA गठबंधन जीतेगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अपनी पार्टी का घोषणा, आपका पत्र सामने रख रहा है. इसका नाम 'न्याय पत्र' इसलिए रखा गया है क्योंकि यह संघर्ष की आवाज है, संघर्ष की आवाज है. बेरोजगारी चरम पर है, दस साल से बीजेपी की सरकार ने इस समस्या के लिए कुछ नहीं किया. हमारे घोषणा पत्र को हमने न्याय पत्र का नाम दिया है ताकि ये स्पष्ट हो कि ये सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है, जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे. ये एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस ने जिस तरह से अपना घोषणापत्र जारी किया है उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत के आकांक्षाओं से बिल्कुल कट चुकी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वह सोंच झलकती है जो सोच आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है. बाकी जो बचा रह गया उसपर वामपंथी हावी हो चुके हैं. ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा की स्थिति ये है कि उन्हें उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. लोग उम्मीदवार तक का फैसला नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही है. इंडी गठबंधन स्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोग तो जानकार और समझदार हैं. आपको याद होगा कि यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की फिल्म जो पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. अरे इस काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के राज्यों में एकता मॉल खोलने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर आप केरल जाएंगे तो वहां के एकता मॉल में आपको सहारनपुर की चीजें मिलेंगे. आपको सहारनपुर के एकता मॉल में केरल की चीजें मिल जाएंगी. एकता मॉल हर राज्यों खोला जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जितने भी साल सत्ता में रही है कमीशन को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए और मोदी सरकार मिशन के लिए है. गरीब कल्याण हमारा एक मिशन है. पीएम ने कहा कि हमने गरीबों को मुफ्त राशन की गारंटी दी है. बीजेपी का राष्ट्र नीति पर विश्वास है. हमने गरीबों के जीवन से अंधेरा को दूर किया. उन्होंने कहा कि 370 हटाने का मिशन हमने पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक हटाने का काम हमने किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. अमेरिका में भी भारत का डंका बज रहा है. भारत पांचवीं बड़ी आर्थिक ताकत है. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं. हमने मेहनत में कमी नहीं रखी है. बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले है. पीएम मोदी ने कहा कि "देश कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल शक्ति के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "शक्ति का नाश करने वालों का क्या हाल हुआ ये पुराणों में अंकित है."
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के '10 साल में किए गए काम सिर्फ भूख बढ़ाने वाला, मुख्य कोर्स अभी बाकी है' वाले बयान पर कहा, "सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि चुनावी बॉन्ड एक घोटाला था. अगर यह ऐपेटाइज़र होता तो मुख्य खुराक क्या होती? ऐपेटाइज़र ट्रेलर दिखाता है लेकिन पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी या महंगाई में बढ़ोतरी का."
समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर यादव ने मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर पर लिखा है, "मुसलमान भाइयों ईद ना मनाऐं मुख्तार अंसारी के लिए मांगे दुआ." बताया जा रहा है कि पोस्टर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव ने लगवाए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पोस्टर लगने की खबर मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस ने पोस्टर उतरवा दिया है. (इनपुट - संतोष शर्मा)
कर्नाटक के बीजेपी बागी ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की कोर्ट से इजाजत मांगी है. पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में एक कैविएट दायर की. कैविएट शिमोगा सिविल कोर्ट में दायर की गई है. कथित तौर पर कैविएट अवधि तीन महीने हैं, तब तक चुनाव समाप्त हो जाएगा. कैविएट याचिका एक कानूनी दस्तावेज है जो कानूनी कार्यवाही में किसी एक्शन से बचाने का काम करता है. (इनपुट - सगाय राज)
कांग्रेस, सपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी बंगाल में तुष्टीकरण कर रही हैं. ममता सनातनियों को परेशान कर रही हैं. दंगा ममता के इशारे पर होता है. ये तानाशाह की तरह हमला कर रही हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहती हैं बंगाल को लेकिन बंगाल पाकिस्तान नहीं बनेगा."
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला और कहा, "ओवैसी जैसे तानाशाह को कौन धमकी देगा. ये एक राजनीतिक नौटंकी कर रहा है. ओवैसी से तो सब लोग डरते हैं. उसको कौन डराएगा." (इनपुट - सौरभ कुमार)
कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 40 नेता शामिल हैं.
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जनता भी जानती है कि उन्हें (कांग्रेस) को 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने जयपुर में कांग्रेस की रैली से पहली यह बातें कही. उन्होंने कहा, "इसका जनता पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं. जनता भी जानती है कि उन्हें लोकसभा में 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी."
MNS (राज ठाकरे) के नेता वसंत मोरे अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर की मौजूदगी में वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल हो गए हैं. वीबीए ने उन्हें पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. (इनपुट - ब्रिजेश दोशी)
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अब 6 लोग राजनीति में आ चुके हैं. नीरज कुमार में पूछा कि परिवार के बाकी 6 सदस्य, जिसमें पांच बेटियां और एक बहू राजश्री शामिल है उनके लिए क्या?
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ये सुनहरा मौका है बाकी को टिकट दे दीजिए, सभी के सभी 12 लोगों का पॉलिटिकल जॉब मिल जाएगा. नीरज कुमार ने कहा है कि कांग्रेस ने अब तक अपने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के बचे हुए सदस्यों को कांग्रेस का उम्मीदवार बना देना चाहिए. (इनपुट - रोहित सिंह)
बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी को लेकर कहा कि जब उन्होंने पीलीभीत छोड़ा तो लोग काफी रोये. उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि वरूण ने पीलीभीत का इतना अच्छा ख्याल रखा. अब जब उन्होंने छोड़ा है तो वहां पर लोग काफी रोये और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे जो भी वरूण करेगा वो देश के लिए अच्छा होगा." (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. वह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के आलो में एक चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं. चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कर सकते हैं.
कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है और इसी को लेकर पार्टी नेता राहुल गांधी हैदराबाद में एक मेगा रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम आज 11.30 बजे सहारनपुर में होंगे. इसके बाद वह 2.30 बजे राजस्थान के अजमेर जाएंगे, जहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम को गाजियाबाद में होंगे, जहां वह 5.15 बजे एक रोड शो करेंगे.
बिहार में जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने खुद इसका ऐलान किया था. (इनपुट - राकेश)