scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Highlights: गाजियाबाद में पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया रोड शो, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अप्रैल 2024, 10:50 AM IST

Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर और अजमेर में रैली की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया.

अजमेर की रैली में पीएम मोदी अजमेर की रैली में पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटे हैं. आज पीएम मोदी ने सहारनपुर और अजमेर में रैली की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया. कांग्रेस की तरफ से भी राजस्थान में आला नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे, यहां पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तरीफ की.

7:40 PM (एक वर्ष पहले)

'कांग्रेस को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना है, इसलिए ऐसा घोषणापत्र बना'

Posted by :- Nitesh Tiwari

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना है, इसलिए ऐसा घोषणापत्र बनाया है जिससे बहुविवाह, ट्रिपल तलाक़ जैसे काले कानूनों को वापस लाया जाए.

6:12 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और वीके सिंह भी रथ में मौजूद

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी और गाजियाबाद के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और वीके सिंह भी रथ में मौजूद रहे. रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर घंटाघर तक हुआ. यह करीब 1.5 किलोमीटर का रोड शो था.

5:34 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी आज गाजियाबाद में रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. पीएम के साथ रैली में योगी आदित्यनाथ भी हैं.

 

5:33 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा, अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसके हर पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी. मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस भारत पर आज थोपना चाहती है.

Advertisement
5:31 PM (एक वर्ष पहले)

नीयत सही रहती है तो नतीजे सही आते हैं: PM मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी ने कहा कि नीयत सही रहती है तो नतीजे सही आते हैं. आज गांव की बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं. खेल के मैदान में हमारी बेटियां कमाल कर रही हैं. आज इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं. आज दुनिया में महिला पायलट्स का सबसे ज्यादा प्रतिशत भारत में हैं.

4:15 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के समय में किसान, मजदूर, युवा, महिला का जीना मुश्किल

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला इन सभी का जीना मुश्किल हो गया था. हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं. लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई.

4:12 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास नहीं हो सकता-PM मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना कभी वंचितों शोषितों युवाओं के बारे में सोचा. कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है कि एक तो करेला दूसरे नीम चढ़ा. एक तो परिवारवादी पार्टी है दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी है.

3:34 PM (एक वर्ष पहले)

एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है

Posted by :- Nitesh Tiwari

देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक अवसर है.

2:48 PM (एक वर्ष पहले)

लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं- पिनरई विजयन

Posted by :- Nuruddin

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी को ना सिर्फ (लोकसभा की) तमाम 20 सीटों पर हाल मिलेगी, बल्कि वे इस बार किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल करने में भी असफल रहेगी."

सीएम विजयन ने कांग्रेस को लेकर कहा, "यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा और लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस वोट देने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपने पिछले पांच साल के अनुभव से देश में खतरनाक नीतियां लागू करने वाली बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए वामपंथी दल जनता से वोट मांग रहे हैं."

Advertisement
2:36 PM (एक वर्ष पहले)

हरिद्वार में 11 अप्रैल को हो सकती है पीएम की रैली

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे. 11 अप्रैल को पीएम हरिद्वार में रैली कर सकते हैं. यहां भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में हारी आठ सीटों को भी साधने की तैयारी करेगी. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)

2:01 PM (एक वर्ष पहले)

हम झूठ बोलने वालों में से नही हैं, जैसा मोदी झूठ बोलते हैं- जयपुर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Sakib

हमारी जो पांच न्याय गारंटी है, उसके तहत हमने 25 गारंटी दी है. अगर हमारी सरकार आई, तो निश्चित रूप से सभी गारंटी को अमल में लाएंगे. हम कभी झूठ बोलने वालों में नही हैं, जैसा मोदी झूठ बोलते हैं. वो हर जगह जाते हैं, कुछ ना कुछ नया झूठ बोलकर आते हैं. उन्होंने हमसे पहले कई गारंटी दी हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की है.

खड़गे ने आगे कहा कि मोदी ने ये कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग काला धन रखे हैं, उसको लाकर 15-15 लाख दूंगा, लेकिन नहीं दिया. प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलते हैं. वो हमेशा यही कहते हैं कि हरिश्चंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं, तो ये पंद्रह लाख भी आपको नहीं मिले. नरेंद्र मोदी यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, क्या उन्होंने किया? मोदी जी झूठों के सरदार हैं, झूठ बोलते हैं. मुझे नहीं पता वो क्यों इतना झूठ बोलते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसान परेशान हैं, हजारों लोग आत्महत्या करके मर रहे हैं और राजस्थान में ये कहते हैं कि मैंने 370 हटा दिया है. यहां क्यों बोलते हैं ये बात वो जाकर जम्मू-कश्मीर में जाकर बोलें. क्या डीजल और पेट्रोल के दाम कर दिए गए. उन्होंने चंबल घाटी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसको किसने बनाया. बगैर काम किए क्रेडिट लेना, पीएम मोदी की हमेशा की बात है.  खड़गे ने आगे कहा कि AIIMS, IIT, रेलवे सारी चीजें कांग्रेस के जमाने में आईं और मोदी कहते हैं कि देश के विकास में काम कर रहा हूं. इस बार नया ड्रामा लाए हैं, वो पार्टी का नाम भी नहीं बोलते और कहते हैं कि मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है. मोदी की गारंटी नहीं देने की है. 

congress chief Mallikarjun Kharge in Jaipur lok sabha election 2024

'इंदिरा ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए...'

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि हमने हिमाचल और कर्नाटक में गारंटी दी और हमने लागू किया. तेलंगाना में हमने अपनी गारंटी लागू की. तुम्हारी झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है. मैं ये कहूंगा कि मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया फिर वो बोलते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. हम अपना सारा हिसाब दे रहे हैं, वो हिसाब दें कि उन्होंने क्या काम किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि विदेश नीति ने भी उन्होंने हर बार कहा कि देश मजबूत हुआ. हमारे जमाने में तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश आजाद करवाया.

'सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है...'

बीजेपी पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला और सदन चलाया. अगर ऐसे आप सदन चलाते हो, तो आप कौन सी डेमोक्रेसी में हो. सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है, जब तक संविधान सुरक्षित नहीं होगा, किसी को भी कुछ मिलने वाला नहीं है. मोदी और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि संविधान को निकाल दिया जाए. उनके कई नेता कह चुके हैं कि इस देश का संविधान हम बदल देंगे. इस लड़ाई को कामयाब करिए, हमें आपके ताकत की जरूरत है. 
 

1:54 PM (एक वर्ष पहले)

जयपुर में सोनिया की रैली, बोलीं- चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है

Posted by :- Sakib

चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में हैं. लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बार किया जा रहा है, यही नहीं हमारे संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे.

आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामना इकट्ठा कर पाना मुश्किल है, रसोई की बढ़ती कीमत हमारी माताओं-बहनों के सामने मुश्किल खड़ी कर रही है.

1:41 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का 'न्याय पत्र' संघर्ष की आवाज, बीजेपी ने बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया- प्रियंका गांधी

Posted by :- Sakib

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की 'न्याय पत्र' महासभा में शामिल होने के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे हैं. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में हम भले ही सरकार नहीं बना पाए, लेकिन 2004 की तरह 2024 में भी बदलाव होगा और INDIA  गठबंधन जीतेगा. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अपनी पार्टी का घोषणा, आपका पत्र सामने रख रहा है. इसका नाम 'न्याय पत्र' इसलिए रखा गया है क्योंकि यह संघर्ष की आवाज है, संघर्ष की आवाज है. बेरोजगारी चरम पर है, दस साल से बीजेपी की सरकार ने इस समस्या के लिए कुछ नहीं किया. हमारे घोषणा पत्र को हमने न्याय पत्र का नाम दिया है ताकि ये स्पष्ट हो कि ये सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है, जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे. ये एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है.

12:38 PM (एक वर्ष पहले)

'कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप'

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस ने जिस तरह से अपना घोषणापत्र जारी किया है उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत के आकांक्षाओं से बिल्कुल कट चुकी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वह सोंच झलकती है जो सोच आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है. बाकी जो बचा रह गया उसपर वामपंथी हावी हो चुके हैं. ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती.

Advertisement
12:34 PM (एक वर्ष पहले)

'दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज कर दिया है'

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा की स्थिति ये है कि उन्हें उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. लोग उम्मीदवार तक का फैसला नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही है.  इंडी गठबंधन स्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम है. इसलिए देश आज  उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोग तो जानकार और समझदार हैं. आपको याद होगा कि यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की फिल्म जो पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. अरे इस काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.

12:23 PM (एक वर्ष पहले)

देशभर में खोला जाएगा एकता मॉल- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के राज्यों में एकता मॉल खोलने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर आप केरल जाएंगे तो वहां के एकता मॉल में आपको सहारनपुर की चीजें मिलेंगे. आपको सहारनपुर के एकता मॉल में केरल की चीजें मिल जाएंगी. एकता मॉल हर राज्यों खोला जाएगा.

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

370 हटाने का मिशन हमने पूरा किया- पीएम

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जितने भी साल सत्ता में रही है कमीशन को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए और मोदी सरकार मिशन के लिए है. गरीब कल्याण हमारा एक मिशन है. पीएम ने कहा कि हमने गरीबों को मुफ्त राशन की गारंटी दी है. बीजेपी का राष्ट्र नीति पर विश्वास है. हमने गरीबों के जीवन से अंधेरा को दूर किया. उन्होंने कहा कि 370 हटाने का मिशन हमने पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक हटाने का काम हमने किया है. 

12:12 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले - पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. अमेरिका में भी भारत का डंका बज रहा है. भारत पांचवीं बड़ी आर्थिक ताकत है. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं. हमने मेहनत में कमी नहीं रखी है. बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले है. पीएम मोदी ने कहा कि "देश कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार."

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

सहारनपुर में बोले PM मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी  ने कहा कि विपक्षी दल शक्ति के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "शक्ति का नाश करने वालों का क्या हाल हुआ ये पुराणों में अंकित है."

Advertisement
11:07 AM (एक वर्ष पहले)

चुनावी बॉन्ड एक घोटाला था- प्रमोद तिवारी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के '10 साल में किए गए काम सिर्फ भूख बढ़ाने वाला, मुख्य कोर्स अभी बाकी है' वाले बयान पर कहा, "सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि चुनावी बॉन्ड एक घोटाला था. अगर यह ऐपेटाइज़र होता तो मुख्य खुराक क्या होती? ऐपेटाइज़र ट्रेलर दिखाता है लेकिन पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी या महंगाई में बढ़ोतरी का."

 

10:39 AM (एक वर्ष पहले)

सपा नेता ने मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में लगाए पोस्टर

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर यादव ने मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर पर लिखा है, "मुसलमान भाइयों ईद ना मनाऐं मुख्तार अंसारी के लिए मांगे दुआ." बताया जा रहा है कि पोस्टर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव ने लगवाए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पोस्टर लगने की खबर मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस ने पोस्टर उतरवा दिया है. (इनपुट - संतोष शर्मा)

10:16 AM (एक वर्ष पहले)

ईश्वरप्पा ने चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की मांगी इजाजत

Posted by :- Nuruddin

कर्नाटक के बीजेपी बागी ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की कोर्ट से इजाजत मांगी है. पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में एक कैविएट दायर की. कैविएट शिमोगा सिविल कोर्ट में दायर की गई है. कथित तौर पर कैविएट अवधि तीन महीने हैं, तब तक चुनाव समाप्त हो जाएगा. कैविएट याचिका एक कानूनी दस्तावेज है जो कानूनी कार्यवाही में किसी एक्शन से बचाने का काम करता है. (इनपुट - सगाय राज)

9:55 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस, सपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस, सपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. 

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

दंगा ममता के इशारे पर होता है- गिरिराज सिंह

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी बंगाल में तुष्टीकरण कर रही हैं. ममता सनातनियों को परेशान कर रही हैं. दंगा ममता के इशारे पर होता है. ये तानाशाह की तरह हमला कर रही हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहती हैं बंगाल को लेकिन बंगाल पाकिस्तान नहीं बनेगा."

Advertisement
9:38 AM (एक वर्ष पहले)

ओवैसी से तो सब लोग डरते हैं- गिरिराज सिंह

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला और कहा, "ओवैसी जैसे तानाशाह को कौन धमकी देगा. ये एक राजनीतिक नौटंकी कर रहा है. ओवैसी से तो सब लोग डरते हैं. उसको कौन डराएगा." (इनपुट - सौरभ कुमार)

9:33 AM (एक वर्ष पहले)

त्रिपुरा के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 40 नेता शामिल हैं.

9:04 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस को लोकसभा में 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी- अर्जुन राम मेघवाल

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जनता भी जानती है कि उन्हें (कांग्रेस) को 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने जयपुर में कांग्रेस की रैली से पहली यह बातें कही. उन्होंने कहा, "इसका जनता पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं. जनता भी जानती है कि उन्हें लोकसभा में 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी."

8:30 AM (एक वर्ष पहले)

MNS (राज ठाकरे) के नेता वसंत मोरे वीबीए में शामिल

Posted by :- Nuruddin

MNS (राज ठाकरे) के नेता वसंत मोरे अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर की मौजूदगी में वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल हो गए हैं. वीबीए ने उन्हें पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. (इनपुट - ब्रिजेश दोशी)

8:25 AM (एक वर्ष पहले)

बाकी सदस्यों को कांग्रेस का उम्मीदवार बना दीजिए- लालू परिवार पर बोले नीरज कुमार

Posted by :- Nuruddin

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अब 6 लोग राजनीति में आ चुके हैं. नीरज कुमार में पूछा कि परिवार के बाकी 6 सदस्य, जिसमें पांच बेटियां और एक बहू राजश्री शामिल है उनके लिए क्या?

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ये सुनहरा मौका है बाकी को टिकट दे दीजिए, सभी के सभी 12 लोगों का पॉलिटिकल जॉब मिल जाएगा. नीरज कुमार ने कहा है कि कांग्रेस ने अब तक अपने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के बचे हुए सदस्यों को कांग्रेस का उम्मीदवार बना देना चाहिए. (इनपुट - रोहित सिंह)

 

Advertisement
7:48 AM (एक वर्ष पहले)

वरुण के पीलीभीत छोड़ने पर लोग रोये- मेनका गांधी

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी को लेकर कहा कि जब उन्होंने पीलीभीत छोड़ा तो लोग काफी रोये. उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि वरूण ने पीलीभीत का इतना अच्छा ख्याल रखा. अब जब उन्होंने छोड़ा है तो वहां पर लोग काफी रोये और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे जो भी वरूण करेगा वो देश के लिए अच्छा होगा." (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)

7:40 AM (एक वर्ष पहले)

आज असम दौरे पर होंगे गृह मंत्री अमित शाह

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. वह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के आलो में एक चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं. चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कर सकते हैं.

7:39 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी हैदराबाद में करेंगे मेगा रैली

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है और इसी को लेकर पार्टी नेता राहुल गांधी हैदराबाद में एक मेगा रैली करेंगे.

7:36 AM (एक वर्ष पहले)

सहारनपुर और अजमेर में रैली, गाजियाबाद में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम आज 11.30 बजे सहारनपुर में होंगे. इसके बाद वह 2.30 बजे राजस्थान के अजमेर जाएंगे, जहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम को गाजियाबाद में होंगे, जहां वह 5.15 बजे एक रोड शो करेंगे.

7:24 AM (एक वर्ष पहले)

जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप आरजेडी में होंगे शामिल

Posted by :- Nuruddin

बिहार में जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने खुद इसका ऐलान किया था. (इनपुट - राकेश)

Advertisement
Advertisement