Ambedkar Nagar Lok Sabha Election Result: अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सपा के लालजी वर्मा ने 137247 वोटों से जीत हासिल की है. यहां उन्हें 544959 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा से रितेश पांडेय को 407712 वोट मिले. यहां बहुजन समाज पार्टी के कमर हयात को 199499 वोट हासिल हो सके हैं.
अंबेडकर नगर लोकसभा सीट कभी बसपा प्रमुख मायावती का गढ़ माना जाता था. मायावती यहां से सांसद भी रह चुकी हैं. साल 2014 में पहली बार भाजपा ने यहां से 1 लाख 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं साल 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के बीच बसपा के टिकट पर रितेश पांडेय ने जीत हासिल की थी. इस बार यहां सपा और भाजपा के बीच टक्कर रही.
चुनाव से पहले बसपा छोड़कर आए सांसद रितेश पांडेय भाजपा भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरे. वहीं इंडिया गठबंधन से ये सीट सपा के हिस्से में आई. सपा ने लालजी वर्मा को प्रत्याशी बनाया. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कमर हयात को प्रत्याशी बनाया.
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इसकी स्थापना 29 सितंबर 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने की थी. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में 1996 में अस्तित्व में आया. अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, अंबेडकर नगर की जनसंख्या लगभग 24 लाख थी. अंबेडकर नगर की 72.23 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.66 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 62.66 फीसदी है. इस सीट से साल 2009 के चुनाव में बसपा के राकेश पांडे जीते थे.
2019 का जनादेश
बसपा के रितेश पांडे 5,64,118 वोटों से जीते
बीजेपी के मुकुट बिहारी को 4,68,238 वोट मिले
पीएसपी(एल) के प्रेमनाथ निषाद को 2,390 वोट मिले
2014 का जनादेश
बीजेपी के हरिओम पांडे 4,32,104 वोटों से जीते
बसपा के राकेश पांडे को 2,92,675 वोट मिले
सपा के राम मूर्ति वर्मा को 2,34,467 वोट मिले.