लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे फेज के मतदान के बाद अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे फेज में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होना है.
इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है. बता दें कि पहले फेज में जहां 102 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे फेज में 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी.
गोवा के मापुसा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ गोवा नहीं आई क्योंकि वे छोटे राज्यों को महत्व नहीं देते हैं. आपने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लेकिन 4 जून के बाद आपको 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' निकालनी होगी क्योंकि कांग्रेस नजर नहीं आएगी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लगता है कि हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं. भाई-बहन को जवाबदेह नहीं ठहराया जाएगा, आपको बलिदान दिया जाएगा."
प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट लिखकर कहा. 'कुछ दिनों पहले मां ने कहा था, "मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर पूरा होता है." ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया; जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा. यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है. यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है.
हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है. परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते. इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है. आज हजारों परिवारजनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल जी ने अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया.'
कैसरगंज से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'मैं कैसरगंज परिवार के सदस्य के रूप में काम करूंगा. किसी को यह महसूस नहीं होगा कि मैं अपने पिता की जगह ले रहा हूं. मैं कैसरगंज से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वालों से आशीर्वाद मांगूंगा. मैं कैसरगंज के बेटे के रूप में आशीर्वाद मांगूंगा.'
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उतारा है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने यहां से नामांकन किया और रोड शो भी किया. इसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय में राहुल गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी , रॉबर्ट वाड्रा ने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की. अमेठी और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया है.
लखनऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया है. पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है. आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि है. समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है.
राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है. अमित शाह ने कहा है कि सोनिया गांधी ने राहुल नाम के यान को 20 बार लॉन्च किया, लेकिन लॉन्चिंग सफल ही नहीं होती है. अब अमेठी से भागकर वो रायबरेली गए हैं. लेकिन मैं रायबरेली का परिणाम बताता हूं कि वो रायबरेली से भी हारेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में नामांकन से पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं. यहां से वह सीधे नामांकन दाखिल करने जाएंगे. बता दें कि आज ही अमेठी से केएल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है.
अमेठी से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार केएल (किशोरी लाल) शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. अब कुछ ही देर में राहुल गांधी भी रायबरेली से पर्चा भरने वाले हैं.

रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायबरेली के गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं.
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी थोड़ी देर में नामांकन करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस के दफ्तर में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला दिल्ली से यूपी के रायबरेली के लिए रवाना हो चुका है. रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल पहले विशाल रोड शो करेंगे. इसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रियंका गांधी और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. खड़गे भी रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने जा रहे हैं. लेकिन नॉमिनेशन से पहले राहुल गांधी रायबरेली में रोड शो भी करेंगे. इस रोड शो में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंच रहे हैं. वह राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हो सकते हैं. खड़गे 10.30 बजे रायबरेली पहुंच जाएंगे. बता दें कि इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी का नाम तय किया गया है.

अमेठी और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया है.
फिलहाल, अमेठी की लड़ाई इस बार रोचक होने जा रही है. 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत हासिल की थी. इस बार अब कांग्रेस नई रणनीति के साथ अमेठी में उतरने की तैयारी में है.
कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सात चरण के आम चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को इन दोनों सीटों पर मतदान होगा. पार्टी पहले से ही दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों सीटें परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास रही हैं.
उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर आज कांग्रेस अपने प्रत्याशी फाइनल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, प्रियंका अमेठी से मैदान में उतर सकती हैं. कांग्रेस ने नामांकन की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों ही अमेठी और रायबरेली पहुंच रहे हैं.