लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं. सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसके बाद सिर्फ परिणाम का इंतजार रह जाएगा, लेकिन इससे पहले INDIA ब्लॉक की ओर से बड़ी जानकारी मिली है. INDIA ब्लॉक ने 1 जून को दिल्ली में गठबंधन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी प्रमुख गठबंधन नेताओं का आमंत्रित किया गया है. सामने आया है कि ये बैठक, लोकसभा चुनावों पर चर्चा और समीक्षा के लिए बुलाई गई है.
बता दें कि सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 1 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. छह चरणों की वोटिंग के बाद अब सिर्फ सातवां चरण ही बाकी रह गया है. इसी बीच सामने आया है कि INDIA ब्लॉक इस दिन अपने साथ शामिल सभी दलों के साथ बैठक करेगा. गठबंधन में शामिल सभी दलों के मुखिया चुनाव की समाप्ति के बाद इस पर चर्चा करेंगे और चुनाव लड़े जाने को लेकर समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सभी प्रमुखों और दलों के प्रमुख पदों पर बैठे लोगों को बुलाया गया है. इनमें तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन जैसे नेता शामिल रहेंगे.
बता दें कि, दिल्ली में अभी शनिवार को ही चुनाव हुए हैं, जहां दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और INDIA ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला रहा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत यहां चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
छठे चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. इन आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्विम बंगाल, झारखंड़, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में 58 सीटों पर शाम 07.45 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रात 11.45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ- जो सभी चरणों में सबसे कम है. सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. पांचवें चरण में मतदान इससे थोड़ा अधिक यानी 62.20 प्रतिशत रहा था. चुनाव आयोग ने कहा कि आंकड़े अनुमानित हैं और इन्हें अभी अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत कुछ बढ़ा हुआ आ सकता है.