बिहार (Bihar) की समस्तीपुर सीट पर लोकसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है. यहां से नीतीश कैबिनेट के दो मंत्रियों के पुत्र और पुत्री चुनावी मैदान में आमने-सामने है. बता दें कि 23 अप्रैल को जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी ने कांग्रेस के टिकट पर अपना नामांकन का पर्चा समस्तीपुर लोकसभा सीट से भरा है. वहीं, बीते 19 अप्रैल को नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने लोजपा रामविलास के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा भरी थी.
दोनों मंत्रियों के बेटे-बेटी के द्वारा नामांकन किए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने मंत्री महेश्वर हजारी का बचाव करते दिखे, वहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा कर जमकर हमला बोला है. लेकिन ठीक इसके उलट कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी ने चिराग पासवान को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्हें मेरे खड़े होने से उनको कोई ऐसा बयान नही देना चाहिए था क्योंकि लोकतंत्र में सबको आजादी है. कोई कहीं से भी खड़ा हो सकता है. उनके द्वारा बयान देने के बावजूद मेरा स्नेह और प्यार चिराग पासवान के प्रति कम नही हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! समस्तीपुर और बरौनी के लिए चलेंगी ये होली स्पेशल ट्रेनें
यहां यह बताना जरूरी होगा कि सबसे पहले सन्नी हजारी टिकट लेने के लिए चिराग पासवान के संपर्क में थे. अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी में चिराग पासवान को बुलाया था और उनसे केक कटवाया था. उसी वक्त से कयास लगाया जा रहा था कि सन्नी हजारी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्या कहा?
शांभवी चौधरी और सन्नी हजारी के समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे दो मंत्रियों के पुत्र और पुत्री उम्मीदवार बने हुए है. आपने देखा होगा कि अपने पुत्री और पुत्र के उम्मीदवार बनने के बाद ही दोनों मंत्रियों ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वो एनडीए के साथ है और जेडीयू के प्रति पूरी निष्ठा से बंधे हुए है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेता बालिग हैं, वो पार्टी के प्रति ईमानदारी बरकरार रखते हैं तो इसमें क्या बात है.
यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र की दलित कैंडिडेट, पूर्व IPS की बहू... कौन हैं समस्तीपुर से चुनावी जंग में उतरी शांभवी चौधरी?
चिराग पासवान ने क्या कहा?
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में महेश्वर हजारी पर प्रहार करते हुए कहा कि महेश्वर हजारी और उनके परिवार की बात की जाए तो ये लोग रामविलास पासवान का हमेशा विरोध करते आए हैं. चाहे 2009 में चाचा रामचंद्र पासवान के चुनाव लड़ने के दौरान विरोध में खड़ा होना या परिवार को तोड़ने की साजिश रचना हो. वे वैसे गठबंधन के साथ खड़े हैं, जिसने हमारे परिवार को गाली देने का काम किया है. ये साफ तौर पर दिखता है कि वो रामविलास पासवान के हमेशा से विरोधी रहें है. ऐसे में कोई भी पासवान जी का समर्थक उनके साथ नहीं जाने वाला है.