scorecardresearch
 

पंजाब के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, होशियारपुर और आनंदपुर सीट पर उम्मीदवार घोषित

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

Advertisement
X
AAP नेता अरविंद केजरीवाल
AAP नेता अरविंद केजरीवाल

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने पंजाब में एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में पंजाब के मौजूदा विधायक और मंत्रियों को मौका दिया था. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने ज्यादातर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है. 

AAP ने जारी की दूसरी सूची

पहली लिस्ट में इतने नाम

आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है. पंजाब के जिन मंत्रियों को AAP ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया, उनमें अमृतसर से मौजूदा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ बलबीर सिंह हैं.

पंजाब में 13 सीटें

बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से एक सीट जीती थी. तब संगरूर से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान सूबे के मुख्यमंत्री बन गए और उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने 8 और एनडीए ने 4 सीटें जीती थीं.

Advertisement

पंजाब में 1 जून को वोटिंग 

गौरतलब है कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. यह लोकसभा चुनाव के मतदान का आखिरी चरण है. इस वोटिंग के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement