scorecardresearch
 
Advertisement

नगालैंड लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Nagaland Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    S Supongmeren Jamir

    INC

    401951
  • LOST

    Dr Chumben Murry

    NDPP

    350967
  • LOST

    Hayithung Tungoe Lotha

    IND

    6232
  • LOST

    Nota

    NOTA

    1646
loader-gif

नगालैंड लोकसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुए थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एससी जमीर ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में उन्होंने नगालैंड नेशनलिस्ट ऑर्गनाइजेशन ज्वाइन कर लिया था. 2014 तक इस सीट पर 13 बार चुनाव हुए, जिनमें से 5 बार कांग्रेस को विजय मिली. साल 2014 में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफियू रियो सांसद चुने गए थे.

नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी को 18, बीजेपी को 12 सीटों और नेशनल पीपुल्स पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली. इसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सूबे में सरकार बना ली. वर्तमान में नेफियू रियो सूबे के मुख्यमंत्री हैं. ईसाई बहुल इस लोकसभा सीट पर इस राज्य में हाल ही में जातीय हिंसा देखने को मिली थी. इसके अलावा साल 1950 में विद्रोह भी देखने को मिला था.

ईसाई बहुल नगालैंड राज्य की एकमात्र नगालैंड लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीती थी. 2018 में नगालैंड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने एनडीपीपी के तोखेहो येपथेमी को अपना समर्थन दिया और वह विजयी रहे थे. यहां पर राष्ट्रीय दलों की तुलना में स्थानीय दलों की मजबूत पकड़ है. राज्य की इस एकमात्र लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान कराया गया. 

2019 का जनादेश

नगालैंड लोकसभा सीट पर 4 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस की ओर से केएल चिशी, नेशनल पीपुल्स पार्टी के हायुथंग तोंगे के अलावा निवर्तमान सांसद तोखेहो येपथेमी ने नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की थी. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर एमएम थारोमवा कोन्याक मैदान में थे.

इस सीट से एनडीपीपी के तोखेहो येप्थोमी ने जीत हासिल की थी. येपथेमी ने कांग्रेस प्रत्याशी केएल चिशी को 16 हजार 344 वोटों से हराया. नगालैंड लोकसभा सीट पर 78 फीसदी मतदान हुआ था.

2014 का मतदान

साल 2014 में नगालैंड लोकसभा सीट से नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफियू रियो नेफियू ने जीत दर्ज की थी. हालांकि सूबे में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नेफियू रियो ने इस्तीफा दे दिया और नगालैंड के मुख्यमंत्री बन गए. उनके मुख्यमंत्री बनने से यह सीट खाली हो गई थी और फिर 28 मई 2018 को उपचुनाव कराया गया जिसमें बीजेपी के समर्थन वाले एनडीपीपी के उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी ने 1,73,746 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

तोखेहो येपथेमी को 5,94,205 और एनपीएफ के उम्मीदवार अपोक जमीर को 4,20,459 वोट मिले थे, जबकि नोटा के पक्ष में 3,991 वोट पड़े थे. इस उपचुनाव में बीजेपी, एनडीपीपी और पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) ने संयुक्त रूप से नगालैंड सीट पर पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी को उतारा था, जबकि कांग्रेस ने एनपीएफ उम्मीदवार अपोक जमीर को समर्थन दिया था. 2018 में हुए उपचुनाव में 70 फीसदी वोटिंग हुई थी.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Tokheho Yepthomi

img
NDPP
वोट5,00,510
विजेता पार्टी का वोट %49.7 %
जीत अंतर %1.6 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • K L Chishi

    INC

    4,84,166
  • Hayithung Tungoe

    NPEP

    14,997
  • Dr. M M Thromwa Konyak

    IND

    4,620
  • Nota

    NOTA

    2,064
Advertisement
Advertisement
Advertisement