तमिलनाडु की विलुपुरम लोकसभा सीट राजनीतिक समीकरण के लिहाज से काफी अहम है. इस सीट पर डीएमके के रविकुमार डी ने पीएमके के वडिवेल रावनन एस को 128068 वोटों से हराया. रविकुमार डी को 559585 और वडिवेल रावनन एस को 431517 वोट मिले. तमिलनाडु की विलुपुरम लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 78.22 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.
कितने प्रत्याशी थे मैदान में
इस सीट से कलियामूर्ति जी (बहुजन समाज पार्टी), रविकुमार डी (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम), अबिरामी पी(तमिलनाडु इलांगर कटची ), अनबिन पोय्यमोजी एस (मक्कल निधि मय्यम), प्रकालता डी(नाम तमिलर काची), राजा एस(अनायथू इंडिया मक्कल काची) और वादिवेल रावानन एस(पट्टाली मक्कल काची) चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में अरासन के, अनबालागन टी, गणपति एन, काथिरवेल एम, डेसिंगु ए, राजशेखरन एम का नाम है.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक विलुपुरम में 76.97 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 77.28 फीसदी पुरुष और 76.67 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए थे. सांसद राजेंद्रन एस ने 1,93,367 वोटों से संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी. राजेंद्रन एस को 13,87,007 में से 4,82,704 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके पार्टी के उम्मीदवार के. मुईयन को 2,89,337 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
अर्थव्यवस्था के मामले में विलुपुरम जिला देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. 2011 की जनगणना के मुताबिक विलुपुरम की कुल जनसंख्या 18,77,835 है. जिसमें से 81.97 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है जबकि 18.03 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 29.73 प्रतिशत है तो वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 0.76 फीसदी है.
सीट का इतिहास
दक्षिण भारत की राजनीति में तमिलनाडु राज्य की विलुपुरम लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. 2008 के परिसीमन के बाद इस संसदीय क्षेत्र का गठन हुआ. यह लोकसभा सीट चेन्नई से लगभग 160 किलोमीटर दूर विलुपुरम जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का दबदबा रहा है, 2014 में राजेंद्रन एस जीत हासिल करके यहां सांसद बने.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर