उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनंत कुमार हेगड़े और जनता दल सेक्युलर के आनंद असनोटीकर के बीच मुकाबला रहा. इस सीट से बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े ने शानदार जीत दर्ज की. अनंत कुमार को 783211 वोट, जबकि आनंद असनोटीकर को 306130 वोट मिले.
बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर 74.07 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से अनंत कुमार हेगड़े (भाजपा), आनंद असनोटीकर (जनता दल सेक्युलर)), सुधाकर जोगलेकर (बसपा), नागराज नाइक (राष्ट्रीय समाज पक्ष), नागराज श्रीधर शेट (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), मंजूनाथ सदाशिव (भारत भूमि पार्टी) और सुनील पवार (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी) चुनाव मैदान में थे.
2014 का चुनाव
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस के प्रकाश देशपांडे को 1,40,700 वोटों से हराया था. इस चुनाव में हेगड़े को 5,46,939 वोट और देशपांडे को 4,06,239 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां करीब 10 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और वोट फीसद 69 रहा था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल को बीते चुनाव में एक फीसदी वोट भी हासिल नहीं हुए थे.
सामाजिक ताना-बाना
उत्तर कन्नड़ की कुल आबादी 19.38 लाख है, जिसमें करीब 14.50 लाख वोटर शामिल हैं. इस लोकसभा सीट के अतंर्गत 7.42 लाख पुरुष वोटर और 7.07 लाख महिला वोटर आते हैं. इस क्षेत्र में रहने वाली कुल आबादी का 75 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 25 फीसदी हिस्सा शहरी क्षेत्र में आता है. यहां की 8 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 4 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के दायरे में आती है. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं.
Lok Sabha Election Results News: साउथ का रण Live
सीट का इतिहास
यह लोकसभा सीट पहले बॉम्बे स्टेट और फिर मैसूर स्टेट का हिस्सा थी. इस सीट पर अब तक हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों में 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां साल 1996 में पहला चुनाव जीता और उसे कुल 5 बार उत्तर कन्नड़ सीट पर जीत हासिल हुई. इस सीट पर 1967 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार डी.डी. दत्तात्रेय ने जीता था. साल 2004 से लगातार बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर