सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद लोगों को पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं की सुध नहीं रहती लेकिन नरेंद्र मोदी उन नेताओं में से एक हैं जो अपने पुराने साथियों को कभी भूलते नहीं. नरेंद्र मोदी की यह खासियत एक बार और तब सामने आई जब मंगलवार को मोदी अपने 30 साल पुराने साथी मदन गोपाल उर्फ चाचा जी से मिलने पहुंच गए.
मदन गोपाल को लोग प्यार से चाचा जी कहते हैं. 75 साल के चाचा जी, चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के प्रभारी हैं. उनके दो बेटे हैं जो सरकारी नौकरी में है. 1971 में बीएसएफ से सूबेदार के पद पर रिटायर हुए मदन गोपाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए.
जब नरेंद्र मोदी पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी थे तो उनका चंडीगढ़ अक्सर आना-जाना होता था. उस वक्त चाचा जी उनकी बैठकों का आयोजन, यहां तक कि दरी बिछाने, चाय की व्यवस्था करने और उनके पसंदीदा दाल-चावल बनाने में भी मदद करते थे.
मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री जिन 6 लोगों से मिले उनमें मदन गोपाल भी थे. प्रधानमंत्री ने जहां 5 लोगों से हाथ मिलाया, वहीं जैसे ही मदन गोपाल दिखे उन्हें गले लगा लिया. उन्होंने मदन गोपाल का हाल-चाल लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने मदन गोपाल से पूछा कि बच्चे क्या कर रहे हैं. मोदी ने उन्हें चुनाव के बाद दिल्ली आने का न्योता भी दिया.
चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन के मुताबिक मदन गोपाल एक कर्मठ पार्टी कार्यकर्ता हैं और 75 साल की उम्र पार करने के बाद भी पार्टी के प्रति समर्पण से काम करते हैं.
Coming back to Chandigarh is about several memories and familiar faces. After today’s rally, I met Madan Ji, who was an integral part of the BJP office when I lived here. Enquired about his health and well-being. Happy to see the same level of passion and positivity in him. pic.twitter.com/0zmlReZmoZ
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2019
संजय टंडन ने कहा, 'प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मदन गोपाल के घर दिवाली जैसा माहौल है. केवल उनमें ही नहीं प्रधानमंत्री के इस जज्बे से चंडीगढ़ के हर पार्टी कार्यकर्ता में उत्साह पैदा हुआ है. मोदी इतने बड़े पद पर रहते हुए भी जिस तरह आम पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते हैं. उससे उनके मन में पार्टी के प्रति जोश पैदा होता है.'
मदन गोपाल गौतम हरियाणा के कालका से संबंध रखते हैं लेकिन अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रहते हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मदन गोपाल ने गुजरात जाकर उनके लिए काम किया था. नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बनने के बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना में आए तो वहां भी उन्होंने हेलिकॉप्टर से उतर कर चाचा जी से मुलाकात की थी. 75 साल के मदन गोपाल प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बेहद उत्साहित हैं और उनको फिर से प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि प्रधान की नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश की बागडोर संभालेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर