लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी की लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह का नाम नहीं था लेकिन अब सपा ने फिर से एक लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. सपा की ओर से पहले चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई थी जिससे पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद था.
नई लिस्ट में मुलायम सिंह के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव, किरणमय नंदा, रामगोविंद चौधरी समेत हाथरस, अलीगढ़, कासगंज के क्षेत्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं. सपा ने अब पहले चरण के लिए जारी की गई लिस्ट में भी मुलायम का नाम अपडेट किया है और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम के नाम को सबसे ऊपर रखा गया है.

साझा रैलियां करेंगे अखिलेश-मायावती
सपा के पूर्व अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अब बसपा और सपा के साझा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. मुलायम सिंह खुद मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार भी उन्होंने इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. तब वह आजमगढ़ से भी चुनाव लड़े थे और जीत भी हासिल की थी लेकिन बाद में उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी. इस बार आजमगढ़ से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Samajwadi Party releases its list of star campaigners; Akhilesh Yadav, Ram Gopal Yadav, Azam Khan, Dimple Yadav and Jaya Bachchan included in the list; Mulayam Singh Yadav's name not there. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QUZYpoC6ce
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रहीं सपा-बसपा और आरएलडी साझा प्रचार भी करने जा रही हैं. कार्यक्रम के मुताबिक तीनों दलों के नेता मिलकर यूपी में कुल 11 रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल को पश्चिम यूपी के देवबंद से होगी. इसके बाद 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा-बसपा और आरएलडी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे. यह मौका ऐतिहासिक होगा, क्योंकि एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले नेता एक मंच पर नजर आएंगे.