scorecardresearch
 

8 हफ्ते में प्रो-बीजेपी पेज ने फेसबुक पर खर्च किए 7.8 करोड़

राजनीतिक पार्टियां फर्स्ट टाइम वोटरों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का तेजी से इस्तेमाल कर रही हैं. सोशल मीडिया की इस जंग में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले फेसबुक पेजों पर खूब खर्च किया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI)

लोकसभा चुनाव की जंग मैदान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान बाकी है. ऐसे में हर राजनीतिक दल वोटरों को अपने पाले में लाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. इसके लिए फेसबुक पेज की मदद ली जा रही है.

राजनीतिक पार्टियां खास तौर पर फर्स्ट टाइम वोटरों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का तेजी से इस्तेमाल कर रही है. सोशल मीडिया की इस जंग में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले फेसबुक पेजों पर खूब खर्च किया जा रहा है. फेसबुक से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अकेले बीजेपी के फेसबुक पेज पर अभी तक 2.6 करोड़ का खर्च किया जा चुका है.

इस साल 21 फरवरी से 27 अप्रैल तक फेसबुक ऐड लाइब्रेरी से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी और पीएम मोदी से जुड़े फेसबुक पेजों पर सबसे ज्यादा ऐड चलाए गए हैं. इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) की पड़ताल के अनुसार 4516 में 281 प्रो-बीजेपी पेज पर 18,454 ऐड चलाए गए, जिसके एवज में 7.8 करोड़ खर्च आया.

Advertisement

1_050219061800.png

प्रो-बीजेपी पेज के खर्च का यह आंकड़ा बीते आठ हफ्तों में सभी राजनीतिक दलों द्वारा फेसबुक पर खर्च किए गए 20 करोड़ रुपये का 39 फीसदी है. जबकि कांग्रेस अपने फेसबुक ऐड्स पर कम खर्च कर रही है. कांग्रेस और उसके फैन पेजों ने फेसबुक पर 1.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

डीआईयू की पड़ताल के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों में भले ही बीजेपी ने फेसबुक पर सबसे ज्यादा पैसा खर्चा किया, लेकिन कांग्रेस सबसे ज्यादा ऐड चला रही है. बीजेपी के 1731 चल रहे हैं, जब कांग्रेस 2706 ऐड चला रही है.

2_050219061815.png

तीन चरणों के चुनाव के बीच बीजेपी ने फेसबुक पर 2.6 करोड़, भारत के मन की बात ने 2.2 करोड़, नेशन विथ नमो ने 1.2 करोड़, माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी ने 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए. पांचवें नंबर पर कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट है, जिसके ऐड पर 74 लाख रुपये पिछले आठ हफ्तों में खर्च किए गए हैं.

माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी फेसबुक पेज को इसी साल 17 जनवरी को बनाया गया था. इसके 75,500 फॉलोवर हैं, लेकिन ऐड चलाने के मामले में यह नंबर वन पर है. इस पेज ने आठ हफ्तों में 7221 ऐड चलाए और 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए. इस पेज के जरिए पीएम मोदी के पक्ष वीडियो और फोटो शेयर किए जाते हैं. साथ ही राहुल गांधी को ट्रोल भी किया जाता है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement