देश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. आज मुंबई में चौथे चरण के चलते कई बॉलीवुड हस्तियों ने मतदान भी किया. हालांकि मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने वोटिंग डे के दिन कई ट्वीट्स किए और बीजेपी के ऑनलाइन ट्रोल्स को अपना निशाना बनाया. अनुराग ने ट्वीट करते हुए कहा कोई भी गाली आज सर्च के देख लो ट्वीटर पे, देने वाले ज्यादातर चौकीदार ही निकलेंगे.
कश्यप का साफ निशाना बीजेपी के समर्थक थे. नरेंद्र मोदी के कैंपेन के बाद कई मोदी समर्थकों ने अपना नाम के आगे चौकीदार रख लिया था. उनके इस ट्वीट के बाद कई समर्थकों ने अनुराग को ट्रोल करने की कोशिश की.
Koi bhi gaali Aaj search kar ke dekh lo twitter pe, dene waale jyadatar Chowkidar hi niklenge..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
गौरतलब है कि कश्यप को ट्वीटर पर अक्सर चौकीदारों द्वारा ट्रोल किया जाता रहा है. कश्यप मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपना प्रोटेस्ट दर्ज कराते रहे हैं. इसके चलते पीएम मोदी के समर्थक अक्सर अनुराग कश्यप को ट्रोल करते हैं लेकिन कई मौकों पर अनुराग भी इन लोगों को कड़ा जवाब देते हैं.
कश्यप ने हाल ही में एक स्टेटमेंट पर भी साइन किया था जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. अनुराग उन 600 आर्टिस्ट्स में शामिल थे जिन्होंने मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील की थी.
इसके अलावा एक शख्स ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था 'कीचड़ में भी कमल खिलता है, इसलिए कमल का बटन ही दबाएं.' अनुराग कश्यप ने भी इस शख़्स को करारा जवाब दिया और लिखा 'कमल तो खिला ही हुआ है. देश भी कीचड़ हो चुका है.अनुराग कश्यप ने इसके अलावा दूसरा ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा 'ट्रोल्स के होश फाख्ता करना बहुत ही आसान है. न सिर्फ उनमें ह्यमूर की कमी होती है, बल्कि समझने के लिए उनके पास अक्ल भी कम होती है'Kamal to khila hi hua hai.. Desh bhi keechad ho chuka hai ! https://t.co/mjxudzVMxD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
It’s so easy to rile up the trolls. Not just they lack humour , they also lack the intelligence to see through it. #trollingthetrolls
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
इसके अलावा अनुराग ने वोटर्स से अपील भी की कि लोग उसी कैंडिडेट को वोट दें जो आपकी दिक्कतों का समाधान करे. फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का क्यों ना हो.