नांदयाल लोकसभा सीट पर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा. यहां से YSRCP के ब्रह्मनंद रेड्डी ने बाजी मारी. उन्हें 715024 वोट मिले. वहीं, टीडीपी के मंद्रा सिवानंद रेड्डी को 466869 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी के कैंडिडेट आदिनारायण थे. वहीं, कांग्रेस के जे लक्ष्मी नरसिम्हा यादव को मैदान में था.
बता दें कि इस सीट पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को 80.15 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर भी मतदान के दौरान EVM में आई खराबी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
2014 में क्या थे चुनावी नतीजे?
एसपीवाई रेड्डी इस सीट से लगातार तीन बार से सांसद रहे हैं. हालांकि, 2004 और 2009 का आम चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीते. जिसके बाद 2014 आम चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदला और वाईएसआर कांग्रेस का दामन थाम लिया, चुनाव लड़े और लोकसभा पहुंचे. हालांकि, यहां भी ज्यादा दिन नहीं और अब वह तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गए.
बता दें कि भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी इस निर्वाचन क्षेत्र से थे. रेड्डी के अलावा दूसरा बड़ा नाम आता है पी.वी. नरसिम्हा राव का. भारत के पूर्व पीएम रहे राव ने 1991 में नांदयाल लोकसभा क्षेत्र से 5.8 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर