scorecardresearch
 

Maharashtra Gujarat elections result 2019: गांधीनगर से शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में भी BJP की बंपर जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी ने  क्लीन स्वीप कर लिया. गांधीनगर सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साढ़े पांच लाख से भी अधिक वोटों से जीतकर आडवाणी की पिछली जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में क्लीन स्वीप करते हुए फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. पीएम मोदी और अमित शाह से जुड़ाव के कारण गुजरात की राष्ट्रीय राजनीति में 2014 के बाद से ही अहमियत बढ़ी हुई है. ऐसे में यह जीत खास है. उधऱ, महाराष्ट्र में भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने विपक्ष की कमर तोड़ दी.राज्य की 48 में 41 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जीत हासिल हुई.

गुजरात की गांधीनगर सीट से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. अमित शाह ने 555494 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी पर हराया. इससे पहले बीजेपी नेता आडवाणी इस सीट से 483121 वोटों से जीते थे. इस प्रकार वह इस लोकसभा सीट से अधिकतम वोटों से जीतने के आडवाणी के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं.बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत का परचम फहराया.

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत

नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में अहमदनगर, अकोला, बीड, भंडारा-गोंडिया, भिवंडी, नागपुर सहित 41 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों को महज सात सीटों पर सफलता मिली.महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. ये सीटें केंद्र में सरकार की राह आसान बनाने वाली हैं. एग्जिट पोल के नतीजों की तरह मतगणना में भी यहां बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन भारी जीत की ओर है.

महाराष्ट्र की VIP सीटें

बारामती सीट

2014 के बाद अब 2019 में भी राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला बीजेपी के सहयोगी आरएसपीएस उम्मीदवार कंचन राहुल कूल से रहा. उन्होंने कंचन को 155774 वोटों से हराया.

मुंबई उत्तर-मध्य

बीजेपी प्रत्याशी पूनम महाजन के मुकाबले कांग्रेस से प्रिया दत्त मैदान में रहीं.2014 में यहां से पूनम जीत चुकी हैं, उससे पहले प्रिया दत्त यहां से सांसद रहीं. 2019 के लोकसभा चुनाव की  मतगणना में पूनम ने 130005 वोटों से प्रिया को हराया.

मुंबई उत्तर

2014 के बाद अब 2019 में भी बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी इस सीट पर जीत दर्ज किए. वह अपने खिलाफ खड़ीं कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर को 465247 वोटों से हराने में सफल हुए.

Advertisement

बीड

बीड पर बीजेपी से प्रीतम गोपीनाथ मुंडे 168368 वोटों से जीती हैं. उनका मुकाबला एनसीपी कैंडीडेट बजरंग मनोहर से रहा. 2014 में इस सीट से प्रीतम के पिता गोपीनाथ मुंडे सांसद थे, जिनका सड़क हादसे में निधन हो गया था.

मुंबई दक्षिण

यह भी महाराष्ट्र की वीआइपी सीट रही है. कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को शिवसेना प्रत्याशी अरविंद सावंत ने 100067 वोटों से हराया है.

मुंबई उत्तर-पश्चिम

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले संजय निरूपम को शिवसेना के मौजूदा  सासंद गजानन कीर्तिकर से 260328 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि आज तक-एक्सिस माई इंडिया के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भी कहा गया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना शानदार प्रदर्शन करेगी.एग्जिट पोल में कहा गया था कि बीजेपी राज्य में 38 से 42 सीटों पर जीतेगी, वहीं विपक्ष  सिर्फ 6 से 10 सीटों पर ही आगे रह सकता है.

गुजरात में कांग्रेस दिखा पाएगी दम? महाराष्ट्र में गठबंधनों की फाइट

गुजरात में मुकाबले से कांग्रेस पूरी तरह बाहर दिख रही.एग्जिट पोल में जो बात कही गई थी, वही सच साबित हो रही. यहां बीजेपी क्लीन स्वीप करने में सफल रही. गुजरात की गांधीनगर सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  भारी मतों के अंतर से जीते.

Advertisement

Advertisement
Advertisement