लोकसभा चुनाव से पहले टीवी डिबेट और चुनावी रैलियों में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. लेकिन एक लड़ाई इनसे इतर सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. मंगलवार को ही सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किए जा रहे वादों पर टिप्पणी की.
मंगलवार को ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए मधु किश्वर ने लिखा कि उस पल का इंतजार करो जब राहुल गांधी सभी व्यस्कों के लिए साल के चिन्हित दिनों में फ्री सेक्स का वादा करेंगे.
मधु किश्वर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया एक्टिव है और दोनों तरफ से ही लगातार बयानों की बारिश हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार मधु किश्वर के ट्वीट, बयान चर्चा का विषय बन चुके हैं.
Wait till Rahul Gandhi also promises free sex for every adult male for a certain number of days every year! https://t.co/5McRMIr9Fb
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) January 29, 2019
दरअसल, मधु किश्वर ने @balaji_vasan के जवाब में ये ट्वीट किया था. @balaji_vasan ने लिखा था कि BPL कार्ड धारित गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस खाद्य सुरक्षा कानून लाई जिससे उन्हें गेहूं और चावल मुफ्त में मिले. अगर मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून काफी नहीं है तो कुछ गलत है.
have you ever paid for the sex????????????https://t.co/2rbDbdrYYc
— Ashok ಕನ್ನಡದ ಕಂದ (@buddha2019) January 29, 2019
मधु किश्वर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि ये आपने लिखा है. कुछ ने लिखा कि इस प्रकार की बातें आप फेसबुक पर लिखें, यहां ना लिखें.
Ma'm, it is the FB which cares about "What is on your mind", not twitter!https://t.co/kgw6WM5pSv
— Discourse Hacker (@Shudraism) January 29, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले दो बड़े ऐलान किए हैं, जिन्होंने चुनाव के मुद्दे को ही पलट दिया है. राहुल गांधी ने पहले ऐलान किया कि अगर 2019 में उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह हर गरीब को न्यूनतम आय देने का काम करेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सके.
इसके अलावा मंगलवार को ही राहुल गांधी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार आने पर महिला विधेयक को तुरंत लागू किया जाएगा.