पंजाब में मिशन 13 के लिए कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है. इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों, नेताओं और विधायकों को आदेश जारी किया. अब अमरिंदर सिंह के इस आदेश पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने सवाल खड़े किए हैं.
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान का प्रदर्शन के आधार पर पद दिए जाने का फैसला बिल्कुल सही है. लेकिन विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन ना करने पर अगर सजा हो सकती है तो सीनियर लीडरशिप के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए. साथ ही बेहतर प्रदर्शन ना करने पर प्रदेश नेतृत्व को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने लिखित बयान में मंत्रियों, नेताओं और विधायकों से कहा है कि वह पार्टी को अपने-अपने इलाके में जितवाएं, अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें मंत्री पद से हाथ खोना पड़ सकता है. कैप्टन अमरिंदर ने अपने कड़े संदेश में कहा कि जिन मंत्रियों के क्षेत्रों में पार्टी को जीत हासिल नहीं हुई उनकी कैबिनेट से छुट्टी की जाएगी.
I welcome the decision of @RahulGandhi ji & the party high command to make PB Ministers, MLAs and cadre responsible for Mission 13.
But, in the end, it is the State leadership that must be held accountable. One must lead by example, and if not, then let others grace the podium. https://t.co/SutMiSv1HY
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) April 24, 2019
वहीं विधायकों को कहा गया है कि जिस MLA के क्षेत्र में वोट कम हुए उसको अगले विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं पंजाब सरकार में चैयरमेन पद भी लोकसभा चुनावों में प्रदर्शन के तहत मिलेगा.
इसके तहत संदेश दिया गया है कि सिर्फ सीनियर होने के नाते नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर सरकार या पार्टी में कोई पद मिलेगा.
बता दें कि पंजाब में कुल 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी-अकाली दल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था.
पंजाब में कुल 13 सीटें: गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, खडूर साहिब
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर