scorecardresearch
 

कैप्टन की चेतावनी पर बोले बाजवा- अच्छा प्रदर्शन ना करने पर नेतृत्व भी जिम्मेदार हो

पंजाब में मिशन 13 के लिए कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है. इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों, नेताओं और विधायकों को आदेश जारी किय है.

Advertisement
X
प्रताप सिंह बाजवा (फाइल फोटो)
प्रताप सिंह बाजवा (फाइल फोटो)

पंजाब में मिशन 13 के लिए कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है. इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों, नेताओं और विधायकों को आदेश जारी किया. अब अमरिंदर सिंह के इस आदेश पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने सवाल खड़े किए हैं.

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान का प्रदर्शन के आधार पर पद दिए जाने का फैसला बिल्कुल सही है. लेकिन विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन ना करने पर अगर सजा हो सकती है तो सीनियर लीडरशिप के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए. साथ ही बेहतर प्रदर्शन ना करने पर प्रदेश नेतृत्व को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने लिखित बयान में मंत्रियों, नेताओं और विधायकों से कहा है कि वह पार्टी को अपने-अपने इलाके में जितवाएं, अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें मंत्री पद से हाथ खोना पड़ सकता है. कैप्टन अमरिंदर ने अपने कड़े संदेश में कहा कि जिन मंत्रियों के क्षेत्रों में पार्टी को जीत हासिल नहीं हुई उनकी कैबिनेट से छुट्टी की जाएगी.

वहीं विधायकों को कहा गया है कि जिस MLA के क्षेत्र में वोट कम हुए उसको अगले विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं पंजाब सरकार में चैयरमेन पद भी लोकसभा चुनावों में प्रदर्शन के तहत मिलेगा.

इसके तहत संदेश दिया गया है कि सिर्फ सीनियर होने के नाते नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर सरकार या पार्टी में कोई पद मिलेगा.

बता दें कि पंजाब में कुल 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी-अकाली दल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था.

Advertisement

पंजाब में कुल 13 सीटें: गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, खडूर साहिब

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement