हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर गुरुवार को हुई मतगणना के अंतिम नतीजे आ गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार यहां भारतीय जनता पार्टी के राव इंद्रजीत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह को 3 लाख 86 हजार 256 वोटों से हरा दिया. बता दें कि 2014 के आम चुनावों में भी राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम सीट से जीते थे.
कब और कितनी हुई वोटिंग- लोकसभा चुनाव 2019 में 6वें चरण के तहत 12 मई को इस सीट पर वोटिंग पूरी हुई. यहां पर 67.37 फीसदी मतदान हुआ.कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
गुरुग्राम संसदीय सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर पुराने चेहरे पर दांव खेला है. इस संसदीय सीट से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से विरेंदर वर्मा और कांग्रेस पार्टी की ओर से कैप्टन अजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
राजनीतिक परिदृश्य से भी गुरुग्राम लोकसभा बेहद अहम है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर की कश्ती पर सवार होकर राव इंद्रजीत सिंह ने INLD के जाकिर हुसैन को 2,74,722 वोट से हराया था, राव इंद्रजीत सिंह को करीब 49 फीसदी वोट मिले थे. जबकि जाकिर हुसैन को 28 फीसद वोट पड़े थे. राव इंद्रजीत सिंह को कुल 6,44,780 वोट और जाकिर हुसैन को 3,70,058 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार राव धरम पाल तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें करीब 10 फीसद वोट के साथ कुल 1,33,713 वोट मिले थे. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव को 79,452 वोट मिले थे.
सामाजिक तानाबाना
2014 के चुनाव के मुताबिक गुरुग्राम कुल 18,45,623 मतदाता है. जिसमें 9,84,370 पुरुष और 9,61,253 महिला वोटर्स हैं. गुरुग्राम लोकसभा तीन हिस्सों में बंटा है. मेवात की तीनों सीटें मेव बाहुल्य क्षेत्र हैं, जहां पाल और गोत्र पर मतदाता अक्सर बंट जाते हैं. जबकि गुरुग्राम और बादशाहपुर में बाहरी मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहीं पटौदी, रेवाड़ी और बावल विधानसभा में अहीर मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा सोहना एक ऐसा इलाका है, जहां गुर्जर, मेव, राजपूत और अहीर मतदाता हैं.
सीट का इतिहास
गुरुग्राम लोकसभा के अंदर 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनके नाम- बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूह, फिरोजेपुर झिरका, पुनाहना है. गुरुग्राम की कुल आबादी 15,14,432 है. आजादी के बाद 1951 के लेकर अब तक यहां 8 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें 5 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की, जबकि दो बाईपोल और 1967 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर आजादी के बाद 2014 में पहली बीजेपी को जीत मिली.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर