scorecardresearch
 

मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल ने चौधरी अजित को दी थी पटखनी

मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल सिंह ने 2014 में बागपत सीट से पहली बार चुनाव जीता था. बीते 5 साल में वह अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी से है.

Advertisement
X
सत्पपाल सिंह
सत्पपाल सिंह

मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर तेज तर्रार अधिकारी की पहचान बनाने वाले सत्यपाल सिंह ने 2014 में ही आईपीएस से इस्तीफा दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया. तब यूपीए की सरकार थी और कांग्रेस को यह भनक तक नहीं लग पाई थी कि सत्यपाल नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बागपत से मौका दिया. उन्होंने चौधरी परिवार की परंपरागत सीट पर आरएलडी के अजित सिंह को भारी मतों से हरा दिया. सत्यपाल सिंह 2 लाख से अधिक वोटों से जीत कर आए. वह केंद्र सरकार में मंत्री बने, बीते 5 साल में कई बार सत्यपाल सिंह अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं. डॉल्फिन नीति से जुड़े उनके बयान ने काफी चर्चा बटोरी थी.

पहली बार सांसद चुने गए सत्यपाल सिंह ने मौजूदा लोकसभा में कुल 99 बहस में हिस्सा लिया. सरकार की ओर से कुल 4 बिल पेश किए. जबकि 3 प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किए. सांसद निधि के तहत मिलने वाले 25 करोड़ रुपये के फंड में से उन्होंने कुल 79.24 फीसदी रकम खर्च की.

Advertisement

बागपत सीट का समीकरण

बागपत सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जयंत चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के सामने है. दोनों जाट नेता हैं. जयंत के परिवार का यह गढ़ रहा है और सत्यपाल सिंह पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने के बाद चुनावी मैदान में पहली बार 2014 में उतरे थे. जयंत चौधरी की डगर थोड़ी ज्यादा मुश्किल भरी है, क्योंकि यह सीट यूं तो उनके दादा चौधरी चरण सिंह व पिता चौधरी अजित सिंह की विरासत रही है, लेकिन 2014 में जब मोदी लहर चली तो सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी के पिता चौधरी अजित सिंह को हराते हुए उनके परिवार की इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया. अब अजित सिंह मुजफ्फरनगर सीट से लड़ रहे हैं और जयंत चौधरी बागपत से बार भाग्य आजमा रहे हैं.

बागपत का इतिहास

जाटों का गढ़ माने जाने वाली बागपत सीट पर 1977, 1980 और 1984 में लगातार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जीत दर्ज की. इसके बाद उनके बेटे चौधरी अजित सिंह 6 बार इस सीट से सांसद रहे. चौधरी अजित सिंह 1989, 1991, 1996, 1999, 2004 और 2009 में बागपत से सांसद निर्वाचित हुए. चौधरी चरण सिंह ने जब से इस सीट से चुनाव लड़ना शुरू किया था, उसके बाद 1998 और 2014 में आरएलडी (रालोद) को यहां हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement
2014 में कितने वोट मिले

सत्यपाल सिंह, बीजेपी, कुल वोट-423,475, 42.2 फीसदी

गुलाम मोहम्मद, समाजवादी पार्टी, कुल वोट-213,609, 21.3 फीसदी

अजित सिंह, राष्ट्रीय लोक दल, कुल वोट-199,516, 19.9 फीसदी

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement