कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार टल गई है. इससे पहले राहुल सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. ऐन वक्त पर इसे टालकर 1 बजे कर दिया गया, फिर इसे टालकर दो बजे कर दिया गया है.दो बजे राहुल गांधी नहीं आए बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
हालांकि, माना जा रहा है कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने के पीछे सैम पित्रोदा का विवादित बयान है. सैम पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को गलत ठहराना सही नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा को तलब कर लिया था.
Loyal courtier of Congress’ royal dynasty admits what the nation already knew- Congress was unwilling to respond to forces of terror.
This is a New India- we will answer terrorists in a language they understand and with interest! https://t.co/Mul4LIbKb5
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019Advertisement
कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग भी कर लिया है. बता दें, पित्रोदा के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो बेहद शर्मनाक है.
सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था। जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही। पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है: श्री @arunjaitley
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं के बयान पर आप उनसे सवाल पूछें, उन्हें बताइए कि विपक्ष की बयानबाजियों के लिए 130 करोड़ भारतीय ना तो उन्हें भूलेंगे और ना ही उन्हें माफ करेंगे, भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है.
3/3
Modiji & BJP should stop using an individual’s personal opinion to spread venom!
Instead of hiding behind the sacrifice of our armed forces, PM must answer to Nation on-
Jobs crisis,
Agrarian distress,
Demo & GST disasters &
Economic downturn.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी के अलवा वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई बीजेपी नेताओं ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले में बयान दे सकते हैं, दूसरी बार टलने के बाद अब दोपहर 2 बजे होगी.