scorecardresearch
 

चेन्नई सेंट्रल सीट: 31 उम्मीदवार मैदान में, AIADMK का दावा मजबूत

चेन्नई सेंट्रल सीट पर शुरू से मारन परिवार का दबदबा रहा है. यह सीट बनने के बाद 1977 से  2014 तक यहां 11 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. उसमें 7 बार डीएमके और 3 बार कांग्रेस को जीत मिली है.

Advertisement
X
डीएमके प्रत्याशी दयानिधि मारन (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
डीएमके प्रत्याशी दयानिधि मारन (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

चेन्नई सेंट्रल तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में एक है. चेन्नई साउथ बंगाल की खाड़ी से सटे कोरोमंडल तट पर स्थित है. चेन्नई सेंट्रल भारत के सबसे छोटे लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. 2011 की जनगणना के मुताबिक चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 16,31,196 है. यहां की 100 फीसदी आबादी शहरी है. यहां अनुसूचित जाति (एससी) की जनसंख्या 17.84 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 0.29  फीसदी है.

चेन्नई सेंट्रल से इस बार 31 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यहां से डीएमके के दयानिधि मारन, एसडीपीआई और एएमएमके से गठबंधन उम्मीदवार तेहलान बकावी, पीएमके से सैम पॉल, मक्कल निधि मैयम से कमिला नासिर और नाम तमिलर काची से आर. कार्तिकेयन चुनाव मैदान में हैं. यहां दूसरे फेज में 18 अप्रैल को मतदान है.

Advertisement

चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभाएं आती हैं. इनमें विलिवक्कम, एग्मोर, हार्बर, चेपक थिरुवल्लिकेनी, थाउजेंड लाइट्स और अन्ना नगर शामिल हैं. पिछले चुनाव में एआईएडीएमके के एस.आर. विजयकुमार को 13,28,027 में से 3,33,296 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी और डीएमके नेता दयानिधि मारन को 287455 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 25,981, आम आदमी पार्टी को 19,553 और नोटा के तहत 21,959 वोट पड़े थे. चेन्नई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,328,027 मतदाता हैं, जिसमें 6,65,278 पुरुष और 6,62,749 महिलाएं हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 422,278 पुरुष और 392616 महिलाओं ने मतदान किया था. संसदीय क्षेत्र में कुल 61.39 फीसदी वोटिंग हुई थी.

चेन्नई सेंट्रल सीट पर शुरू से मारन परिवार का दबदबा रहा है. यह सीट बनने के बाद 1977 से  2014 तक यहां 11 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. उसमें 7 बार डीएमके और 3 बार कांग्रेस को जीत मिली है. हालांकि 2014 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एस.आर. विजयकुमार ने डीएमके के बड़े नेता दयानिधि मारन को 45,841 वोटों से हराया. 2014 में चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर 61.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें एआईएडीएमके को 40.9 प्रतिशत, डीएमके को 35.28 प्रतिशत और कांग्रेस को 3.19 प्रतिशत वोट मिले थे.

Advertisement

इस सीट पर 2009 में 61.03 फीसदी वोटिंग हुई थी जिसमें एआईएडीएमके को 41.34 प्रतिशत, डीएमके को 46.82 प्रतिशत वोट मिले थे. राज्य के 39 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में से 37 पर एआईएडीएमके का कब्जा है. तमिलनाडु राज्य में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के अलावा डीएमके दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में डीएमके का खाता भी नहीं खुला था. वहीं बीजेपी भी यहां अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है. इस बार एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच गठबंधन है. उधर डीएमके और कांग्रेस में भी गठजोड़ है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement