scorecardresearch
 

Chamarajanagar Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के V. SRINIVAS PRASAD 1817 वोट से जीते

कर्नाटक की चामराजनगर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही. बीजेपी के V. SRINIVAS PRASAD ने कांग्रेस उम्मीदवार R. DHRUVANARAYANA 1817 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Lok Sabha Chunav Chamarajanagar  Result 2019
Lok Sabha Chunav Chamarajanagar Result 2019

चामराजनगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के आर. ध्रुवनारायण और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वी. श्रीनिवास प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला रहा. हालांकि बीजेपी ने बाजी मार ली. वी. श्रीनिवास प्रसाद ने 1817 वोटों के अंतर से कांग्रेस को पटखनी दी. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, चामराजनगर लोकसभा संसदीय सीट पर 73.45 फीसदी मतदान हुआ था.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

इस संसदीय क्षेत्र से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस के आर. ध्रुवनारायण, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वी. श्रीनिवास प्रसाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के डॉ. शिवकुमार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनके अलावा उत्तम प्रजाकिया पार्टी, कर्नाटक प्रजा पार्टी (रैथा पर्व) और चार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Advertisement
1R. DHRUVANARAYANAIndian National Congress56575496656672044.6
2Dr. SHIVAKUMARABahujan Samaj Party87208423876316.9
3V. SRINIVAS PRASADBharatiya Janata Party567010152756853744.74
4HANUR NAGARAJUUttama Prajaakeeya Party9501995100.75
5PRASANNA KUMAR. BKarnataka Praja Party (RaithaParva)2680426840.21
6SUBBAIAHIndian New Congress Party4604246060.36
7ANAND JIVAN RAMIndependent3000030000.24
8N. AMBARISHIndependent4067040670.32
9M. PRADEEP KUMARIndependent6553165540.52
10G.D. RAJAGOPALIndependent4632146330.36
11NOTANone of the Above1270610127161

Total

126771529431270658

2014  का  चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से तत्कालीन सांसद और कांग्रेस के प्रत्याशी आर. ध्रुवनारायण ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के ए.आर. कृष्णमूर्ति को करीब 1.41 लाख वोटों से हराया था. कांग्रेस को तब 5.67,782 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी के खाते में 4.26,600 वोट आए थे. इस चुनाव में 11,33,029 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां जनता दल सेक्युलर तीसरे नंबर की पार्टी थी जिसे 5.2 फीसदी वोट हासिल हुए थे इसके अलावा बसपा 3.1 फीसदी वोटों के साथ चौथे पायदान पर रही थी.

Lok Sabha Election Results News: साउथ का रण Live

सामाजिक  ताना-बाना

कर्नाटक की इस लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 20.41 लाख आबादी है जिनमें से करीब 15.55 लाख मतदाता भी शामिल हैं. साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर पुरुष वोटरों की संख्या 7.89 लाख जबकि महिला वोटरों की संख्या 7.66 लाख थी. लोकसभा सीट की 85 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है और इसके मुकाबले करीब 15 फीसदी जनता शहरी क्षेत्र में रहती है. जातिगत आबादी की बात करें तो इस सीट के अंतर्गत अनुसूचित जाति की आबादी 25 फीसदी है और अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 14 फीसदी है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं.

Advertisement

सीट  का  इतिहास

चामराजनगर लोकसभा सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई. इसके पहले यह सीट मैसूर स्टेट में आती थी लेकिन साल 1977 के बाद से इसे कर्नाटक में शामिल किया गया. इस सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 12 बार कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की है. इसके अलावा 2 बार जनता दल, एक-एक बार जेडीएस और जेडीयू के उम्मीदवार को इस सीट पर जीत मिली है. खास बात यह है कि अब तक बीजेपी इस सीट पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement