scorecardresearch
 

ओडिशा के सीएम की इस सीट पर क्यों ठहरी है बीजेपी की नजर?

ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपुर के अलावा दक्षिण तटीय ओडिशा की हिंजली सीट से भी चुनाव लड़ा. दोनों सीटों से जीतने के बाद वह किसे खाली करेंगे, इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement
X
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

ओडिशा में विधानसभा की दो सीटों से जीतने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अब एक सीट खाली करनी होगी. राज्य की गद्दी संभालने के बाद उन्होंने अपनी एक सीट बीजेपुर के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इसी के साथ बीजेपी की नजरें पश्चिम ओडिशा में स्थित इस सीट पर ठहर गईं हैं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्पेशल पैकेज देकर इस सीट को छोड़ने के संकेत दिए हैं.

ओडिशा में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव में सीएम पटनायक ने बीजेपुर के अलावा दक्षिण तटीय ओडिशा की हिंजली सीट से भी चुनाव लड़ा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सीटों से जीतने के बाद वह किसे खाली करेंगे, इसे लेकर अटकलों का दौरा शुरू हो गया है. बीजू जनता दल सूत्रों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के फैसले से अवगत नहीं हैं.

मगर इस बात से जरूर इत्तेफाक रखते हैं कि एक विशेष पैकेज देने का मतलब है कि वह बीजापुर को खाली करने वाले हैं. संबलपुर के बीजेपी विधायक जय नारायण मिश्रा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 के बीजापुर उपचुनाव के दौरान भी बहुत सारे पैकेज की घोषणा हुई थी. मगर हकीकत में कुछ नहीं हुआ. सीएम सीट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, इसलिए पैकेज की घोषणा कर रहे.

Advertisement

बता दें कि बीजेपुर के लिए घोषित किए गए पैकेज मे 1,120 करोड़ की लागत से 505 गावों की आठ लाख की आबादी के लिए पाइपलाइन से पानी का आपूर्ति के अलावा 48 करोड़ रुपये से 29 रिवर परियोजनाओं और तीन हजार गहरी बोरवेल सिंचाई परियोजनाओं की व्यवस्था किए जाने का दावा किया गया है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में कच्चे घरों वाले 34,000 परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की भी योजना का भी जिक्र है.

Advertisement
Advertisement