scorecardresearch
 

Bilaspur Lok Sabha Chunav Result 2019: BJP के अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को चटाई धूल

Lok Sabha Chunav Bilaspur Constituency Result 2019: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव ने शानदार जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 141763 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
Bilaspur Lok Sabha Election Result 2019
Bilaspur Lok Sabha Election Result 2019

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव ने शानदार जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 141763 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव को  634559 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 492796 वोट हासिल हुए.

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसमें  क्षेत्र के कुल 1875904 वोटरों में से 64.36 फीसदी ने अपने मताधिकार  का इस्तेमाल किया  था.

बिलासपुर लोकसभा सीट से कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यहां से कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी ने अरुण साव, बहुजन समाज पार्टी ने उत्तम दास गुरू गोसाई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नंद किशोर राज, स्वाभिमान पार्टी ने पूरण लाल छाबरिया, भारतीय किसान पार्टी ने यमन बनर्जी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी ने राम कुमार घटलाहरे, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने ईजी रामफाल मंडरे, भारत भूमि पार्टी ने शंभू प्रसाद शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था.

Advertisement

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अटल श्रीवास्तवइंडियन नेशनल कांग्रेस49218561149279640.75
2अरुण सावभारतीय जनता पार्टी633268129163455952.47
3उत्तम दास गुरू गोसाईबहुजन समाज पार्टी2108892211801.75
4नंद किशोर राजगोंडवाना गणतंत्र पार्टी52421752590.43
5पूरन लाल छाबरियास्वाभिमान पार्टी96429660.08
6यमन बंजारेभारतीय किसान पार्टी89248960.07
7रामकुमार घतलहरेभारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी82338260.07
8इंजी. रामफल माण्डरेअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया2478424820.21
9शम्भू प्रसाद शर्माभारत भूमि पार्टी1959119600.16
10सिद्धराम लहरेराष्ट्रीय जनसभा पार्टी1309213110.11
11संतोष कौशलशिवसेना1863218650.15
12संदीप तिवारी ‘‘राज’’भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी1851118520.15
13संदीप सिंह पोर्तेअधिकार विकास पार्टी2198322010.18
14अरूणकुमार साहूनिर्दलीय3279232810.27
15अविषेक एक्कानिर्दलीय6782067820.56
16इंजिनियर इन्द्रसेन मोगरेनिर्दलीय119820119820.99
17उर्मिला तिवारीनिर्दलीय4979049790.41
18दूज राम साहूनिर्दलीय3504135050.29
19बलदाउ प्रसाद साहूनिर्दलीय80018010.07
20राजू खटिक उर्फ लल्लूनिर्दलीय54305430.04
21विद्या साहूनिर्दलीय74447480.06
22सालिक राम जोगीनिर्दलीय64506450.05
23हरिश चंद्र साहूनिर्दलीय1257112580.1
24हरीश कुमार माण्डवानिर्दलीय94609460.08
25होरीलाल अनंतनिर्दलीय1446014460.12
26NOTAइनमें से कोई नहीं4356943650.36

साल 2014 के चुनाव परिणाम

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लखन लाल साहू ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार करुणा शुक्ला को हराया था. पिछले चुनाव में लखन लाल साहू को 5 लाख 61 हजार 387  वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की करुणा शुक्ला को 3 लाख 84 हजार 951 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 62.64 फीसदी मतदान हुआ था.

बिलासपुर लोकसभा सीट का इतिहास

बिलासपुर लोकसभा सीट पर अब तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. साल 1952 से 1999 तक बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश का हिस्सा था. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद इस सीट पर पहली बार साल 2004 में चुनाव हुए. साल 1989 से इस क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा रहा है. पिछले आठ में से 7 चुनावों (1991 के अलावा) में बीजेपी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया. बिलासपुर से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले ने लगातार चार बार जीत दर्ज की.

Advertisement

बिलासपुर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. बिलासपुर अपने खूश्बूदार चावलों की विविधता के लिए भी मशहूर है. बिलासपुर शहर लगभग 400 साल पुराना है और इसका नाम मछुआरन महिला 'बिलासा' के नाम पर रखा गया है. कई प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आने के बावजूद बिलासपुर ने काफी विकास किया है. वर्तमान में बिलासपुर जिले में 8 तहसील, 7 ब्लॉक और 909 गांव आते हैं. इसे राज्य की न्यायधानी (लॉ कैपिटल) की उपाधि से नवाजा गया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement