कर्नाटक में कांग्रेस को वो जीत हासिल हुई है जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था. इस जीत से निढाल और बेहाल पडी कांग्रेस में थोड़ी जान जरूर आएगी लेकिन सवाल है कि क्या कर्नाटक की जीत को बहुत दूर तलक देखना सही होगा. क्या इससे 2024 में कांग्रेस की उम्मीदों पर कोई फर्क पड़ेगा? आज नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने बड़ी बैठक रखी जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. देखें क्या है कांग्रेस का प्लान.