कर्नाटक चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य के दलित-मुस्लिम मतदाताओं ने कांग्रेस की तुलना में जेडीएस को ज्यादा तवज्जो दी. कांग्रेस से मुस्लिम-दलित मतदाताओं का मोहभंग क्यों हुआ और 2019 में यह वोटबैंक किसके साथ जाएगा? इस मुद्दे पर देखिए आजतक डिजिटल के संपादक पाणिनि आनंद और इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी का विश्लेषण.