कांग्रेस के वकील और सरकार के वकीलों के बीच पूरी रात बहस हुई, तीन जजों की बेंच ने रातभर दोनों पक्षों को सुना. फिर सूरज निकलने से पहले ही आदेश दिया कि फिलहाल येदियुरप्पा का शपथ समारोह होगा. सुप्रीम कोर्ट से बीएस येदियुरप्पा के शपथ समारोह का रास्ता भले ही साफ हो गया हो, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि शपथ समारोह के बाद येदियुरप्पा बहुमत कैसे साबित करेंगे.