इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'विल लोटस ब्लूम इन कर्नाटक' सत्र में बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जैसी कांग्रेस के कार्यकाल में देखने को मिल रही है. वहीं कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा का दावा है कि राजनीतिक हत्या विपक्ष में बैठी बीजेपी की साजिश है. गौरी लंकेश की हत्या पर राजीव ने कहा कि मामले में एक गिरफ्तारी की जा चुकी है और आगे की जांच जारी है.सदानंद गौड़ा ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है. राज्य के होम मिनिस्टर इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. इसके चलते राज्य में 25 से ज्यादा राजनीतिक हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है.