कर्नाटक चुनाव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए PPP का इस्तेमाल किया. पीएम ने कहा कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब, पुडुचेरी और परिवार में ही सीमित हो जाएगी. पीएम के इस वार पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी फौरन पलटवार किया.
सिद्धारमैया ने भी तीन पी का इस्तेमाल करते हुए भाजपा को प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी बताया. मोदी के हमले के बाद सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय मोदीजी, सुना है आपने आज नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया. श्रीमान, हमने हमेशा डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) के तीन P - ऑफ द पीपुल , बाय द पीपुल , फोर द पीपुल ( जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा) की हिमायत की है. जबकि, आपकी पार्टी प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी है. क्या मैं सही हूं, महोदय?
गौरतलब है कि आज पीएम मोदी ने सिद्धारमैया सरकार पर प्रहार तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के लिए ‘‘भ्रष्टाचार टैंक’’ हो गयी है, जिसकी पाइपलाइन दिल्ली से जुड़ी है और जहां पैसा सीधे पहुंचता है. पीएम ने गडग में एक चुनावी सभा में कहा कि 15 मई के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी.Dear Modi ಅವರೇ,
Heard you spun a new abbreviation ‘PPP’ today.
Sir, we have always championed the 3 Ps of democracy - ‘Of the People, By the People, For the People’.
While your party is a ‘Prison’, ‘Price Rise’ & ‘Pakoda’ party.
Am I right, Sir?#NijaHeliModi
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 5, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में एक के बाद एक चुनावी हार के बावजूद कांग्रेस उतनी चिंतित नहीं थी जितनी अब है, जब उसे हार स्पष्ट नजर आ रही है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में उनके मंत्रियों एवं नेताओं ने यहां एक टैंक बनाया है. लोगों से लूटे गये धन का एक हिस्सा घर ले जाया जाता है, जबकि बाकी उस टैंक में डाल दिया जाता है. टैंक पाइपलाइन के मार्फत दिल्ली से जुड़ा है, जो धन सीधे दिल्ली पहुंचाती है.