कर्नाटक का किंग कौन?' जानने के लिए देश का सबसे बड़ा न्यूज चैनल 'आजतक' लेकर आया है सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस अपना किला बचाने में जुटी है तो वहीं बी. एस. येदियुरप्पा को सीएम का चेहरा बनाकर बीजेपी भी मैदान में डट गई है. जेडीएस बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.
आपको बता दें कि इस ओपिनियन पोल में लोगों ने कर्नाटक सरकार के कई फैसलों पर भी अपनी राय दी. लोगों से पूछा गया कि क्या आप कन्नड़ भाषा को सभी स्कूलों में अनिवार्य करने से सहमत है? इस पर सबसे ज्यादा 73 प्रतिशत लोगों ने हां कहकर सहमति दी. वहीं न कहने वालों में 16 प्रतिशत लोग थे. 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह कोई राय नहीं दे सकते.
वहीं लोगों से पूछा गया कि वह कर्नाटक को उसका अपना झंडा देने के सरकार के फैसले से सहमत हैं तो 59 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां वे सहमत हैं. वहीं 29 प्रतिशत लोगों ने न में जवाब दिया. 12 प्रतिशत लोग कोई राय न दे सके.
टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के फैसले पर 44 प्रतिशत लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि वे इस फैसले को समर्थन नहीं देते हैं. 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाई जाए या नहीं. 32 प्रतिशत लोगों ने सरकार के फैसले को समर्थन दिया. 12 प्रतिशत लोग कोई राय नहीं बना सके.
वहीं लोगों से पूछा गया कि क्या सुप्रीम कोर्ट का कावेरी मुद्दे पर फैसला आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मदद पहुंचाएगा? इस पर 49 प्रतिशत जनता ने हां में जवाब दिया. न कहने वाले लोगों का प्रतिशत 34 रहा. 17 प्रतिशत लोग कोई राय नहीं दे सके.
ओपिनियन पोल के अनुसार टीपू सुल्तान की जयंती को छोड़कर ज्यादातर बड़े मुद्दों पर लोग कांग्रेस सरकार के फैसले से सहमत दिखे.
225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान 12 मई को होगा. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख वोटर हैं. 97 फीसदी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस बार कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. 28 मई से पहले चुनाव की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.