scorecardresearch
 

कर्नाटक: हेब्बल के एक पोलिंग बूथ पर आज वोटिंग, EVM हुई थी खराब

हेब्बल विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 2 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी, जिसके बाद वहां मतदान रोक दिया गया था.

Advertisement
X
हेब्बल में आज एक बूथ पर रि-पोल
हेब्बल में आज एक बूथ पर रि-पोल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग खत्म हो गई. इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग पूरी नहीं हो पाई थी, जिसके चलते वहां आज फिर से वोटिंग कराई जा रही है.

हेब्बल विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 2 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी. यहां वोटिंग के वक्त वीवीपैट से गलत पर्ची निकलने की शिकायत आई थी, जिसके बाद वहां मतदान रोक दिया गया था.

72% हुई वोटिंग

शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव में 4.97 करोड़ मतदाताओं में से 72.13% ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिससे एक रिकार्ड बन गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने बताया कि मतदान का प्रतिशत 1952 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक रहा है. वहीं, 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement

कल (15 मई) मतगणना

224 में से 222 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद 15 मई यानी मंगलवार को मतगणना की जाएगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने सरकार आने के दावे कर रही हैं. वहीं, इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement