कर्नाटक में विश्वासमत हासिल करने के लिए घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस ने शनिवार को दो और ऑडियो क्लिप जारी किए जिसमें मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लालच दे रहे हैं. इसी तरह उनके बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा और कांग्रेस विधायक श्रीराम हेब्बर की पत्नी के बीच की बातचीत रिकॉर्ड है. इस ऑडियो में विजयेंद्र कांग्रेस विधायक की पत्नी को लालच देते हुए सुने जा रहे हैं. पढ़िए दोनों की बातचीत.
बीसी पाटिल हीरेकेरूर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं. पढ़िए, इस ऑडियो में क्या बातचीत हुई है-
पाटिल- हेलो, हेलो, हेलो... उनको फोन दो.
येदियुरप्पा- हेलो.
पाटिल- अन्ना, नमस्कार, बधाई.
येदियुरप्पा- कहां हो?
पाटिल- बस में कोच्चि जा रहे हैं.
येदियुरप्पा- कोच्चि मत जाओ. वापस आ जाओ. हम तुम्हें मंत्री बनाएंगे. तुम्हें जो भी चाहिए होगा, हम देंगे.
पाटिल- ठीक है अन्ना. आपने अब मुझसे बात की है. और बताओ कि आगे क्या करना है?
येदियुरप्पा- जब समय आएगा बता दूंगा. मैं कुछ कर रहा हूं. अभी कोच्चि मत जाओ, वापस आ जाओ.
पाटिल- लेकिन हम तो बस में हैं.
येदियुरप्पा- मत जाओ, कुछ बहाना बनाओ और वापस आ जाओ.
पाटिल- तो मुझे क्या मिलेगा?
येदियुरप्पा- तुम मंत्री बन जाओगे.
पाटिल- अन्ना, मेरे साथ तीन और लोग हैं.
येदियुरप्पा- उनको भी साथ ले आओ, तुम्हें मुझ पर भरोसा है या नहीं?
पाटिल-बिल्कुल है.
येदियुरप्पा- तो वापस आ जाओ, बस से उतर जाओ.
पाटिल- ठीक है अन्ना.
येदियुरप्पा- एक बार तुम कोच्चि चले गए तो कुछ नहीं हो सकेगा, क्योंकि हम तुमसे बात नहीं कर पाएंगे.
पाटिल- ठीक है अन्ना.
येदियुरप्पा- अब बताओ क्या करोगे तुम?
पाटिल- मैं आपको 5 मिनट में वापस फोन करता हूं, फिर बताऊंगा.
--------------
विजयेंद्र और कांग्रेस विधायक श्रीराम हेब्बर की पत्नी के बीच बातचीत पढ़िए.
विजयेंद्र- कैसी हैं आप?
श्रीराम की पत्नी- मैं ठीक हूं.
विजयेंद्र- क्या हो रहा है. इतनी चीजें हो गई हैं और भगवान हमारी परीक्षा ले रहा है. सब ठीक हो जाएगा, चिंता मत करो.
श्रीराम की पत्नी- वह 15 की बात कर रहे हैं या फिर कैबिनेट के साथ पांच. और सबसे पहले मेरे बेटे का केस.
विजयेंद्र- चिंता मत करो, वह मंत्री बन जाएगा.
श्रीराम की पत्नी- हम इससे छुटकारा पाना चाहते हैं.
विजयेंद्र- मैंने भी 30 केस झेले हैं. मैं इसका दर्द जानता हूं. वैसे क्या केस है बेटे पर?
श्रीराम की पत्नी- माइनिंग का केस, आपको तो पता ही है.
विजेंद्र- कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार हमारी ही बनेगी. येदियुरप्पा सत्ता में आ रहे हैं. किसी का भविष्य बर्बाद नहीं होगा. हमारा अच्छा समय आएगा. कोई परेशानी मत लो.
श्रीराम की पत्नी- तो क्या मैं उन्हें बता दूं?
विजयेंद्र- परेशान मत हो.
श्रीराम की पत्नी- तो मैं दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकती हूं?
विजयेंद्र- हां, बिल्कुल 100 फीसदी. चिंता मत करो.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को भी बीजेपी के जनार्दन रेड्डी का एक कथित ऑडियो क्लिप जारी की थी. कांग्रेस का कहना था कि इसमें रेड्डी एक कांग्रेस विधायक को बीजेपी में शामिल होने का लालच दे रहे थे.
(नोट- ऊपर कांग्रेस के जारी किए गए ऑडियो का ट्रांसक्रिप्शन है. ऑडियो कांग्रेस पार्टी की ओर से रिलीज किया गया है. आजतक ने इस ऑडियो में मौजूद सामग्री की अपने स्तर पर पुष्टि नहीं की है.)