scorecardresearch
 

येदियुरप्पा बोले- शाह की मंजूरी के बाद रेड्डी बंधुओं को बीजेपी ने दिया टिकट

रेड्डी बंधुओं के टिकट दिए जाने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह साफ कह रहे हैं कि जनार्दन रेड्डी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. येदियुरप्पा से जब सवाल पूछा गया कि क्या रेड्डी बंधुओं को टिकट शाह की मंजूरी से दिए गए हैं. तो उन्होंने कहा कि हां, जाहिर है अमित शाह की मंजूरी के बाद ही टिकट दिया गया है.

Advertisement
X
अमित शाह और येदियुरप्पा
अमित शाह और येदियुरप्पा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर घेरने में जुटी बीजेपी के लिए रेड्डी बंधुओं को गले लगाना मंहगा पड़ता जा रहा है. अवैध खनन के आरोपी जनार्दन रेड्डी के दो भाई, एक भतीजे और उनके सहयोगियों को बीजेपी ने टिकट है. रेड्डी बंधुओें को टिकट दिए जाने को लेकर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी आलाकमान की मंजूरी के बाद ही उन्हें उतारा गया है.

इंडिया टुडे के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बीएस येदियुरप्पा ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल से सबक लिया है. येदियुरप्पा ने कहा कि जनार्दन रेड्डी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, सिर्फ पार्टी की मदद कर रहे हैं ताकि बेल्लारी के आस-पास की करीब 15 सीटें बीजेपी जीत सकें.

रेड्डी बंधुओं को टिकट दिए जाने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह साफ कह रहे हैं कि जनार्दन रेड्डी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. येदियुरप्पा से जब सवाल पूछा गया कि क्या रेड्डी बंधुओं को टिकट शाह की मंजूरी से दिए गए हैं. तो उन्होंने कहा कि हां, जाहिर है अमित शाह की मंजूरी के बाद ही टिकट दिया गया है.

Advertisement

येदियुरप्पा को बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं से मदद लेने में कोई परेशानी नहीं है. रेड्डी बंधु इन दिनों बेल्लारी एक आस पास में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पार्टी ने कर्नाटक में 150 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. येदियुरप्पा ने कहा, "टिकट दिए जाने का मतलब यह नहीं है कि हम भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं. हम सावधान है और बरीकी से नजर है.

येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया के उस टिप्पणी की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पास कर्नाटक में नेता ही नहीं राज्य में प्रचार के लिए मोदी और योगी को आयात किया है. येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं, राहुल गांधी कौन है क्या वह बाहरी नहीं है. क्या वह कर्नाटक में पैदा हुए हैं.

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के लोगों की उम्मीदें कांग्रेस के राज में पूरी नहीं हुई हैं. लोग भ्रष्टाचार, धन के दुरुपयोग और सरकार की असफलताओं से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त कर रहा हूं कि बिना किसी भ्रष्टाचार के अच्छे शासन प्रदार करेंगे.

Advertisement
Advertisement