एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच पर विपक्षी एकजुटता की तस्वीर भी देखने को मिली. मंच पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायवती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नजर आए.
इनके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मंच पर दिखे.
उल्लेखनीय है कि 19 मई को विश्वास मत हासिल करने से पहले ही बीजेपी नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. पहले 21 मई को शपथ ग्रहण का प्रस्ताव था, लेकिन राजीव गांधी की पुण्यतिथि के कारण उसे बदलकर 23 मई किया गया था.
#WATCH Sonia Gandhi meets BSP chief Mayawati at Vidhana Soudha in Bengaluru; Congress President Rahul Gandhi also present. pic.twitter.com/bFoW1ujDSp
— ANI (@ANI) May 23, 2018
पढ़िए LIVE अपडेट्स
05.19PM: शपथ लेने के बाद सीएम कुमारस्वामी कल तुमकुर में स्थित लिंगायतों के सिद्धागंगा मठ जाएंगे
05.05PM: बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस-जेडीएस ने किया गठबंधन- येदियुरप्पा
The sole purpose of Congress-JD(S) alliance is to keep @BJP4Karnataka out of power. Observed a 'Black Arm Band' protest today in Maurya Circle opposing the unholy alliance which is against the people's mandate. pic.twitter.com/PzrnGRlR8P
— B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) May 23, 2018
4.46PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी
Congratulations to Shri HD Kumaraswamy and Shri G Parameshwar on taking oath as the Chief Minister and Deputy Chief Minister of Karnataka. I hope, Karnataka will move forward towards peace, progress and prosperity under the new Govt.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 23, 2018
4.45PM: पूरा विपक्ष शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर मौजूद
Bengaluru: Opposition leaders, including Congress' Sonia Gandhi & Rahul Gandhi, SP's Akhilesh Yadav, AP CM Chandrababu Naidu, WB CM Mamata Banerjee, RJD's Tejashwi Yadav, CPI(M)'s Sitaram Yechury, NCP's Sharad Pawar, & newly sworn in Karnataka CM HD Kumaraswamy at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/nCTbqqkGqZ
— ANI (@ANI) May 23, 2018
4.45 PM: शपथ ग्रहण के बाद तमाम नेता एक-दूसरे से मंच पर मिलते नजर आए.
4.35 PM: राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी को दिलाई CM पद की शपथ.
4.32 PM: दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने एचडी कुमारस्वामी.
4.03PM:शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया और राहुल गांधी के पोस्टर्स दिखे
4.02PM: अजित सिंह और कमल हासन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे
3.55PM: शीर्ष अफसर शपथग्रहण मंच पर पहुंचे. विधानसभा परिसर कांग्रेस-जेडीएस समर्थकों से पटा
3.50 PM: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की नवनिर्वाचित विधानसभा को संबोधित किया
UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi & Congress President @RahulGandhi address the newly elected Congress MLAs in Bengaluru. pic.twitter.com/hgEwKKlfdo
— Congress (@INCIndia) May 23, 2018
3.08 PM: कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, सीताराम येचुरी ने की मुलाकात.
Bengaluru: Delhi CM Arvind Kejriwal, Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu and CPI(M)'s Sitaram Yechury met, ahead of attending HD Kumaraswamy's swearing-in as Chief Minister of #Karnataka. pic.twitter.com/uTnCSqw3Sg
— ANI (@ANI) May 23, 2018
2.37 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
- कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नेताओं के बैठने की व्यवस्था का क्रम, देखें

02.18 AM: कमल हासन 3 बजे के करीब बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
02.08 AM: कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी बेंगलुरु पहुंचे. कुमारस्वामी भी बेंगलुरु में मौजूद. एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुल खड़गे और सिद्धारमैया ने दोनों का स्वागत किया.
02.08 AM: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा- कोई भी नाखुश नहीं है, हम सब साथ हैं. हमारी सरकार सत्ता में आ रही है और हम इसका जश्न मना रहा है. मैंने कभी ये नहीं कहा कि मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखता हूं. सब ठीक है.
कांग्रेस-जेडीएस सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
दूसरी ओर बीजेपी कर्नाटक विधानसभा के बाहर फ्रीडम पार्क में कांग्रेस और जेडीएस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी नेता येदियुरप्पा कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ब्लैक रिबन बांध रखा है. बीजेपी ने जेडीएस-कांग्रेस के साथ आने को अपवित्र गठबंधन बताया है.
कुमारस्वामी के साथ डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं कांग्रेस नेता परमेश्वर ने दावा किया कि उनका काम ही उनकी योग्यता है. उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी को कई विजय दिलाई है और उपमुख्यमंत्री होने के लिए उनका दलित होना बहुत कम मायने रखता है.
उधर, बुधवार की सुबह जेडीएस नेता कुमारस्वामी चामुंडी हिल्स स्थित मां चामुंडी के दर्शन के लिए निकले. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. खेती और किसानी उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है.
बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथग्रहण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. समारोह के चलते 2.30 से 5.30 बजे के बीच विधानसभा जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो सकता है. इसके चलते विधानसभा के आसपास के कार्यालयों में आज आधे दिन ही कार्य होंगे. दोपहर के 1.30 बजे विधानसभा के पास स्थित दफ्तर बंद हो जाएंगे.
कल फ्लोर टेस्ट
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी 24 मई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों में कैबिनेट में जगह को लेकर भी बातचीत फाइनल हो गई है. कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
ये नेता होंगे शामिल
समारोह में शामिल होने वाले विपक्ष के दिग्गजों नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
कर्नाटक की सत्ता में भागीदारी ही नहीं, कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए लगने वाली करीब 6000 वीआईपी सीटों को लेकर भी चिंता है कि उसके खाते में कितनी सीटें आएंगी. कांग्रेस के राज्यस्तरीय नेता जेडीएस के तौर तरीकों का अच्छी तरह वाकिफ हैं.
सूत्रों के मुताबिक इन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि कहीं जेडीएस अपने नेताओं के लिए अधिक सीटों पर कब्जा न कर ले. ऐसे में पर्याप्त संख्या में पार्टी नेताओं के लिए वीआईपी सीटें सुरक्षित कर पाने को लेकर भी कांग्रेस चिंतित है.
कर्नाटक विधान सौध परिसर में जेडीएस की ओर से ऐसे कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उसके गठबंधन में बड़े पार्टनर होने का आभास होता है. मालूम हो कि कर्नाटक में येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब जेडीएस के कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं. वो बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान हुए थे, जबकि 15 मई को नतीजे आए थे. इसमें 104 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि कांग्रेस को 78 सीटों और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.
इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, जिसके चलते बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करके सरकार बना ली थी, लेकिन येदियुरप्पा विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहे. इसके बाद जेडीएस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. दोनों के कुल विधायकों की संख्या बहुमत से भी ज्यादा है.