scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस ने मेहुल के वकील का काटा टिकट, सिद्धारमैया बदामी से भी उम्मीदवार

कांग्रेस ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बाडमी से भी चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर पहले कांग्रेस ने डॉ. देवराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने केपी चंद्रकला को अब एचएस चंद्रमौलि के बदले उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बदामी से भी चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर पहले कांग्रेस ने डॉ. देवराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने केपी चंद्रकला को अब एचएस चंद्रमौलि के बदले उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है.

इससे पहले 15 अप्रैल को कांग्रेस ने 218 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला था. सिद्धारमैया यहां से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वह वर्तमान में वरुणा से विधायक हैं. लेकिन अब पार्टी ने दो जगहों से सिद्धारमैया को टिकट दिया है. 

गौरतलब है कि दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने एक बदलाव भी किया है. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने चंद्रमौलि को टिकट दिया था, जिसपर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया था कि मेहुल चोकसी के वकील को टिकट देकर कांग्रेस ने नीरव मोदी से अपनी नजदीकी साबित कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में कांग्रेस ने अंदरखाने इस टिकट को होल्ड पर डाल दिया था. अब पार्टी ने चंद्रमौलि की जगह केपी चंद्रकला को टिकट दिया है.

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 15 मई को होगी. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि राज्य में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी. और यह जीत 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के हटने का संकेत देगी.

Advertisement
Advertisement