scorecardresearch
 

13 सीटों पर चुनाव के बाद आज झारखंड के रण में राहुल गांधी की एंट्री, सिमडेगा में रैली

झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब दूसरे चरण की वोटिंग की सरगर्मी है. 7 दिसंबर को राज्य के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार पहली बार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा जिले में एक रैली को संबोधित कर पार्टी के लिए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)

  • दूसरे चरण के रण में उतरेंगे राहुल गांधी
  • आज सिमडेगा में राहुल गांधी की रैली
  • 7 दिसंबर को 20 सीटों पर चुनाव

झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब दूसरे चरण की वोटिंग की सरगर्मी है. 7 दिसंबर को राज्य के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार पहली बार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा जिले में एक रैली को संबोधित कर पार्टी के लिए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उदासीन रहा. यहां पर पार्टी के किसी बड़े नेता ने चुनाव प्रचार नहीं किया था.

झारखंड में राहुल की हुंकार

राहुल गांधी सिमडेगा के कॉलेज रोड स्थित बाजारटांड़ मैदान में दोपहर लगभग 1.30 बजे रैली करेंगे. समाचार एजेंसी समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक झारखंड के बाकी के चार चरणों में राहुल गांधी की चार रैलियां होंगी. ये रैलियां 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को होंगी.

Advertisement

कांग्रेस ने झारखंड के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने बड़े नेताओं को प्रचार में न उतारने की जो गलती महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कर चुकी है, उसे दोहराना नहीं चाहती है.

7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग है. जिन सीटों पर मतदान है वे सीटें हैं- बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (वेस्ट), सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा. दूसरे चरण के मतदान में सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

thumbnail_phase-2_120219085916.jpg

जेएमएम-आरजेडी के साथ कांग्रेस का गठबंधन

आदिवासी बहुल राज्य झारखंड में कांग्रेस का झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन है. राज्य में कांग्रेस ने 81 में से 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. झामुमो के 43 उम्मीदवार और राजद के 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. झामुमो नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन इस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.

Advertisement

CM के लिए प्रचार करेंगे PM

झारखंड में सत्ताधारी बीजेपी भी धुआंधार प्रचार में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी झारखंड में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. पीएम मोदी 3 दिसंबर को झारखंड के जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास के लिए वोट मांगेंगे. 3 दिसंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पीएम मोदी तकरीबन 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए पांच एसपी रैंक के अधिकारी के साथ 30 डीएसपी और लगभग 1500 जवानों को लगाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement