scorecardresearch
 

फिर विश्वसनीय साबित हुआ आजतक का Exit Poll, झारखंड में भी सटीक अनुमान

झारखंड विधानसभा चुनाव के इन नतीजों ने आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर मुहर लगा दी है. इससे पहले आम चुनावों के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई प्रदेश के चुनावों में आजतक-एक्सिस माई इंडिया के अनुमान सही साबित हुए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ हेमंत सोरेन (PTI)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ हेमंत सोरेन (PTI)

  • अब तक के रूझानों में JMM गठबंधन को 46 सीटें
  • बीजेपी 26, आजसू 2 और जेवीएम 3 सीटों पर आगे

झारखंड चुनाव के रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. जेएमएम गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 25 सीटों पर सिमट गई. झारखंड विधानसभा चुनाव के इन नतीजों ने आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर मुहर लगा दी है. इससे पहले आम चुनावों के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई प्रदेश के चुनावों में आजतक-एक्सिस माई इंडिया के अनुमान सही साबित हुए थे.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने अनुमान लगाया था कि बीजेपी को 22 से 32, जेएमएम गठबंधन को 38 से 50, आजसू को 3 से 5, जेवीएम को 2 से 4 और अन्य को 4-7 सीटें मिल सकती हैं. झारखंड के परिणाम इसी अनुमान के इर्द- गिर्द रहे. जेएमएम गठबंधन ने 46, बीजेपी ने 25, एजेएसयू ने 2, जेवीएम ने 3 और अन्य ने 4 सीटों पर विजयश्री प्राप्त की. यानी आजतक-एक्सिस माई इंडिया का अनुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ.

Advertisement

exit-poll_122319014527.jpgएग्जिट पोल की तस्वीर

सत्ता से रघुवर की विदाई

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भले ही 65 प्लस का नारा दिया लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने झारंखड से रघुवर राज की विदाई के संकेत दिए. एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32 सीटें मिलती दिखाई गईं, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन को 38 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया.

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मीडिया ने यह नहीं कहा था कि बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हो रही है. उन्होंने कहा कि जनता का जो रुझान देखकर वो आए हैं उसके आधार पर वो कह रहे हैं कि नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे.

पिछली बार BJP को मिली थी 37 सीट

साल 2014 में बीजेपी को 37, आजसू को 5 सीटें मिली थीं. जबकि झामुमो के खाते में 19 सीटें आई थी, कांग्रेस के 6 विधायक चुनाव जीते थे. 2014 में झारखंड विकास मोर्चा के 8 विधायक चुनाव जीते थे. अन्य 6 विधायकों को जीत मिली थी. जेवीएम के 8 में से 6 विधायक चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement