हरियाणा के रोहतक जिले में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का वर्चस्व दिखा है. यहां की 4 में से तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय से बाजी मारी है.
रिजल्ट
- रोहतक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने बीजेपी के मनीष कुमार ग्रोवर को 2735 वोटों से हराया.
- गढ़ी-सांपला-किलोई से पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के सतीश नंदल को 58312 वोटों से हराया.
- महम विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने बाजी मारी है. उन्होंने कांग्रेस के आनंद सिंह को 12047 वोटों से हराया.
- कलानौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शकुंतला खटक ने जीत हासिल की है. उन्होंन बीजेपी के रामअवतार बाल्मिकी को 10624 वोटों से हराया.
यह जिला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह जनपद होने के चलते काफी हाईप्रोफाइल माना जाता है. पिछले चुनाव में यहां की तीन सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा था. इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की चार सीटों पर 58 उम्मीदवारों किस्मत आजमा रहे थे.
रोहतक
2014 के विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट पर बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने 57,718 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा थे, जिन्हें 46,586 वोट मिले थे और तीसरे नंबर रहे इनेलो के राज कुमार शर्मा को महज 3954 वोट मिले थे. बीजेपी ने इस बार फिर मनीष ग्रोवर को उतारा था.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
गढ़ी-सांपला-किलोई
रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई काफी होई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे. जबकि इनेलो के सतीश नादल को 33,508 और बीजेपी के धर्मवीर हुड्डा को 22,101 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में यहां से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में थे और भारी मतों से जीते.
महम
2014 के विधानसभा चुनाव में महम सीट पर कांग्रेस के आनंद दागी ने 50,728 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी से शमशेर खरकड़ा रहे थे.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
कलानौर
रोहतक जिले की कलानौर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कलानौर सीट पर कांग्रेस के शकुंतला खटक ने 50,451 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के राम अवतार वाल्मीकि थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शकुंतला खटक को उतारा तो बीजेपी ने रामअवतार बाल्मिकी पर एक बार फिर भरोसा जताया है.