scorecardresearch
 

Bhiwani Result: जिले की 4 में से 3 पर BJP का कब्जा, एक पर कांग्रेस जीती

हरियाणा के भिवानी जिले के तहत आने वाली चार विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. तीन सीटों पर कमल खिला है और जबकि एक पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. 

Advertisement
X
हरियाणा में मतगणना संपन्न (Photo: File)
हरियाणा में मतगणना संपन्न (Photo: File)

  • भिवानी जिले में चार विधानसभा सीटों पर कुल 71 प्रत्याशी थे मैदान में

  • भिवानी जिले की 3 सीट पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस ने मारी बाजी

हरियाणा के भिवानी जिले के तहत आने वाली चार विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. तीन सीटों पर कमल खिला है और जबकि एक पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. 

- भिवानी विधानसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम सर्राफ ने जीत हासिल की है. उन्होंने जेजेपी के शिव शंकर भारद्वाज को 27,884 वोटों से हराया.

- बवानीखेड़ा सीट पर बीजेपी ने बिशम्बर सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 10895 वोटों से हराया.

- लोहारू विधानसभा सीट पर बीजेपी के जय प्रकाश दलाल से जीत दर्ज की. यहां से उन्होंने कांग्रेस के सोमवीर सिंह को 17677 वोटों से हराया.  

Advertisement

- कांग्रेस की किरण चौधरी तोशाम विधानसभा सीट पर बाजी मारी है. उन्होंने बीजेपी शशि रंजन परमार को 18059 वोटों से हराया.

भिवानी जिले में लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल का प्रभाव रहा था. इस बार के चुनाव में जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 71 प्रत्याशी मैदान में थे. 

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

भिवानी

हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी के घनश्याम दास सर्राफ मैदान में थे. जबकि जन नायक जनता पार्टी ने डॉ. शिवशंकर भारद्वाज और कांग्रेस से किरण चौधरी के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह को उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 13 हजार 699 मतदाता हैं, जिनके लिए 225 बूथ बनाए गए थे. 

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

बवानीखेड़ा

भिवानी जिले की बवानीखेड़ा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस बार के चुनाव में बीजेपी के मौजूदा विधायक बिशम्बर वाल्मीकि मैदान में थे, जिनके खिलाफ कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव रहे रामकिशन फौजी को उतारा, तो जेजेपी ने यहां से रामसिंह वैध को टिकट दिया था. इस क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 162 मतदाता हैं और 233 बूथ केंद्र बनाए गए थे.

Advertisement

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

लोहारू

भिवानी जिले की लोहारू विधानसभा से बीजेपी के जेपी दलाल मैदान में थे, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने सोमबीर सिंह को उतारा, सोमबीर चौधरी बंसीलाल के दामाद हैं. जबकि जेजेपी ने यहां से नए चेहरे अलका आर्य को मैदान में उतारा, तो इनेलो ले राजसिंह गागडवास तालठोक रहे थे. 2014 विधानसभा चुनाव में लोहारू सीट से इनेलो के ओम प्रकाश ने 40,693 वोट हासिल जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर बीजेपी रही थी. इस बार लोहारू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 91 हजार 104 मतदाता हैं और 242 बूथ थे.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

तोशाम

भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. यहां से चौधरी बंसीलाल की बहू किरण चौधरी एक बार फिर मैदान में थीं. किरण चौधरी को उन्हीं के गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी ने शशि रंजन परमार और इनेलो ने कमला देवी पर दांव लगाया. कमला देवी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के ओएसडी की धर्मपत्नी हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी ने 58,218 वोट हासिल किए थे और तीसरी बार विधायक चुनी गई थीं.

Advertisement
Advertisement