कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के अमरेली में रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर वार किया. राहुल ने कहा कि मोदी जी कमाल के एक्टर हैं, आप देखिएगा चुनाव से पहले वो रो देंगे. वो हर बात पर रोते हैं, लेकिन किसानों के लिए नहीं रोते. वो उन छात्रों के लिए भी नहीं रोते जो कॉलेज में एडमिशन के लिए रुपये देते हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर में कांग्रेस जीतेगी. उसके बाद 10 दिनों के अंदर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.