गुजरात और हिमाचल विधानसभा में मिली जीत के बाद दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ विकासवाद की जीत है. बीजेपी इन दोनों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है. इस जीत के साथ देश में कुल मिलाकर 19 राज्यों में बीजेपी और सहयोगी दलों की सरकार होगी.