गुजरात के चुनाव में अयोध्या का क्या काम. लेकिन बीजेपी को राम और राम मंदिर की याद आ ही गई. सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से कपिल सिब्बल के पेश होने को प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने मुद्दा बना दिया है. धांधुका की सभा में उन्होंने सिब्बल की दलील के आधार पर कांग्रेस पर राम मंदिर का रास्ता रोकने का आरोप जड़ दिया. सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि 2019 के चुनाव तक सुनवाई टाल दी जाए.