scorecardresearch
 

उना विधानसभा सीट: कांग्रेस के पुंजा भाई जीते

पूंजा वंश यहां के वर्तमान विधायक हैं. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. लेकिन बीजेपी कांग्रेस के किले को दरकाने में 2007 में सफल रही थी. यहां से कालूभाई राठोड ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2012 में कांग्रेस ने यहां वापसी की.

Advertisement
X
ऊना विधानसभा सीट.
ऊना विधानसभा सीट.

उना विधानसभा सीट पर बीजेपी ने हरिभाई सोलंकी और कांग्रेस ने पूंजा वंश को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यहां से कांग्रेस के पुंजा भाई जीते हैं. 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
वंश पुंजाभाई भीमाभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 72775
हरीभाई बोघाभाई सोलंकी भारतीय जनता पार्टी 67847
परमार जेन्तीभाई कानाभाई बहुजन समाज पार्टी 2486
हर्षदभाई छगनभाई बांभनीया निर्दलीय 1575
बारैया बाबुभाई भीमाभाई निर्दलीय 1191
जेसींग शामजी राठोड रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (रिफॉर्मिस्ट) 968
शांतिलाल दानाभाई कीडेचा गुजरात जन चेतना पार्टी 719
राठोड डायाभाई लाखाभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 457
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1861

पूंजा वंश यहां के वर्तमान विधायक हैं. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. लेकिन बीजेपी कांग्रेस के किले को दरकाने में 2007 में सफल रही थी. यहां से कालूभाई राठोड ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2012 में कांग्रेस ने यहां वापसी की.

Advertisement

बता दें कि पूंजा वंश का इस इलाके में दबदबा माना जाता है. वे यहां से 5 बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ समय पहले ऊना दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर सुर्ख़ियों में आया था. यह मुद्दा भी इस बार चुनाव में गर्म है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां रैलियां कर चुके हैं. ऊना में मतदाताओं की संख्या 233,149 है, जिनमें से करीब 112,188 महिला मतदाता हैं तो वहीं 120,961 पुरुष मतदाता हैं.

बता दें कि 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement