scorecardresearch
 

गुजरात: पाटण सीट पर कांग्रेस का खाता खुला, कीरीटकुमार पटेल जीते

गुजरात की पाटण विधानसभा सीट पर कांग्रेस का खाता खुला. कांग्रेस के कीरीटकुमार चीमनलाल पटेल भारी मतों से जीते. उन्हें चुनाव में 103273 वोट मिले. 1990 से लगातार 6 बार इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
चुनाव नतीजे
चुनाव नतीजे

गुजरात की पाटण विधानसभा सीट पर कांग्रेस का खाता खुला. कांग्रेस के कीरीटकुमार चीमनलाल पटेल भारी मतों से जीते. उन्हें चुनाव में 103273 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के देसाई रणछोडभाई महीजीभाई को 25279 वोटों से शिकस्त दी.

1990 से लगातार 6 बार इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार ने बाजी मारी थी.

गुजरात - पाटण
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कीरीटकुमार चीमनलाल पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 103273
देसाई रणछोडभाई महीजीभाई भारतीय जनता पार्टी 77994
महेश्वरी कनुभाई भूराभाई निर्दलीय 1758
जोषी मुकेशभाई गोपालभाई शिवसेना 1097
परमार मगनभाई अमराभाई बहुजन समाज पार्टी 1014
भोजक केतनकुमार भानुप्रसाद निर्दलीय 747
पटनी आनंदभाई चेलाभाई निर्दलीय 396
पटेल मूलचंदभाई रामजीदास निर्दलीय 380
ठाकोर रमेशभाई वरवाजी निर्दलीय 173
पटेल नानजीभाई जीवणभाई जनता दल (यूनाइटेड) 153
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3893

Advertisement

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement