गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के साथ गुजरात के चुनावी रण में पहली बार उतरने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी को सोमवार को चुनाव से पहले ही झटका लगा है. AAP की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना पटेल और ऋतुराज मेहता के साथ 100 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
उल्लेखनीय है कि ऋतुराज ने गांधीनगर सीट पर BJP के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
मजूबत हो रही कांग्रेस
गुजरात विधानसभा से कांग्रेस को काफी उम्मीदें बंधी हैं, जिसके लिए पार्टी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पूरी ताकत भी लगा रहे हैं. कांग्रेस के इन कोशिशों की उन्हें शुरुआती सफलता भी मिलती दिख रही है. 'कांग्रेस आवे छे ' के नारे के साथ गुजरात के चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस एक के बाद एक BJP को मात देती जा रही है. पहले जहां ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का हाथ पकड़ा, वहीं अब AAP के महिला विंग कि अध्यक्ष वंदना पटेल ने कांग्रेस की शरण ले ली है. इतना ही नहीं वंदना अपने साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में ले आई हैं.
गुजरात में पहली बार AAP
AAP गुजरात में पहली बार किसी भी स्तर का चुनाव लड़ रही है. AAP गुजरात चुनाव के लिए अब तक 21 उम्मीदवारों के नाम कि घोषणा भी कर चुकी है. लेकिन अब माना जा रहा है कि चुनाव से पहले AAP के कुछ और नेता भी कांग्रेस से जुड़ सकते हैं. पहले से गुजरात में कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव से ठीक पहले यह बड़ा झटका है.