प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने ओर चीन के साथ भारत के बिगड़ते रिश्तों के बीच बीजेपी का समर्थक वर्ग चीनी चीजों के बहिष्कार करने की बात करता रहता है. लेकिन गुजरात के कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी खुद अपनी चुनाव प्रचार सामग्री चीन से मंगा रही है. शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर यह गंभीर आरोप लगाए हैं.
गोहिल ने ट्टवीट में उस कस्टम बिल की फोटो भी लगा रखी है, जिसमें बीजेपी को चुनाव सामग्री पहुंचाने वाली शार्पलाइन कंपनी के जरिए 94 लाख रुपये कस्टम में बतौर ड्यूटी भुगतान किया गया है. साथ ही कुछ ऐसी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं जिनमें कस्टम में मंगवाए गए सामान का सैम्पल रखा है.
#BJP exposed. #BJP importing #GujaratAssemblyElections2017 material from #China.
Modiji,What happened to your #MadeInIndia PROMISE? shame pic.twitter.com/0xjoT8bMXM
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) October 28,2017
शक्तिसिंह गोहिल के मुताबिक़ चुनाव सामग्री में बीजेपी ने बड़े-बडे बैनर, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, विजय रुपाणी और जीतू वाधानी की तस्वीरें हैं, साथ ही बीजेपी के चुनाव चिह्न वाला चश्मा, बैज, हेयरपिन जैसी कई चीजें हैं. इन सामग्री के लिए ही कस्टम ड्यूटी 94 लाख रुपये दी गई हैं.
Everytime you see a #BJP sticker or any election stuff,remember it is #MadeInChina.Shame on #BJPfor promoting #China. pic.twitter.com/7ANmAWiFKQ
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) October 28,2017
शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट में लिखा है, ' शार्पलाइन ने गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा किए गए ऑर्डर को चीन के झेजियांग प्रांत के यिउ जिउरन से आयात किया है. यह एक गंभीर मसला है. हर किसी को चुनाव सामग्री मंगाने का अधिकार है, लेकिन चीन ? मेड इन इंडिया क्यों नहीं, बीजेपी की कलई खुल गई है.'